शाओमी और रियलमी दो ऐसे कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रैंड्स हैं जो चीन से आते हैं और दोनों के बीच फिलहाल जमकर टक्कर देखने को मिल रही है. शाओमी भारत में जहां लगातार नंबर 1 पायदान पर बना हुआ है तो वहीं रियलमी के प्रोडक्ट्स को भी भारतीय यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अब तक दोनों कंपनियां अपने डिवाइस की मदद से एक दूसरे को टारगेट करती थीं लेकिन वर्तमान में दोनों के बीच एक फीचर को लेकर टक्कर देखने को मिली है.

लेटेस्ट ट्विटर वार में शाओमी के सब ब्रैंड डायरेक्टर स्नेहा Tainwala ने रियलमी सीईओ माधव सेठ पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि माधव ग्राहकों को अपने झूठ से भटका रहे हैं. रियलमी अक्सर अपने डिवाइस और फीचर्स को ट्विटर पर पोस्ट करता है. कंपनी ने अब रियलमी 8 सीरीज लॉन्च को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया है.

माधव ने ट्विटर पर अपने फोन के फीचर को लेकर पोस्ट किया और कहा कि, रियलमी पहली ऐसी कंपनी है जो दुनिया को 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे चुकी है. इस दौरान माधव रियलमी XT का रेफ्रेंस दे रहे थे. लेकिन इस बीच स्नेहा ने माधव के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर पोस्ट किया और कहा कि, शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो दुनिया का पहला ऐसा फोन था जिसने 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया था. डिवाइस को अगस्त 2019 में लॉन्च किया गया था.

2019 में शाओमी ने लॉन्च किया था फोन

बता दें कि शाओमी ने रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन को अपने होम कंट्री चीन में 29 अगस्त 2019 में लॉन्च किया था. इसके हफ्ते बाद ही रियलमी XT को लॉन्च किया गया था. जब कंपनी ने रियलमी 5 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की थी. ऐसे में किस कंपनी ने सबसे पहले लॉन्च किया था इस बात का फैसला फैंस कर सकते हैं.

रियलमी ने लॉन्च किया 108MP वाला कैमरा फोन

रियलमी ने यहां 108 मेगापिक्सल वाला कैमरा फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज इसे 8 सीरीज में दिया है. 8 सीरीज के स्मार्टफोन में शॉर्प फोटो क्वालिटी, दुनिया का पहला टिल्ट-शिफ्ट टाइम-लैप्स वीडियो, स्टैरी टाइम-लैप्स वीडियो और नए पोट्र्रेट फिल्टर होंगे. कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में दुनिया का पहला स्टैरी टाइम-लैप्स वीडियो भी लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा, “स्टैरी टाइम-लैप्स वीडियो विकसित करना चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि इसमें फोटो के संकलन को संभालने के लिए दमदार प्रदर्शन की जरूरत होती है.