फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपनी साइट और मोबाइल एप्लिकेशन पर नोकिया (Nokia) के नए ऑडियो प्रॉडक्ट्स को प्रमोट करना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक Nokia अपने नए प्रोडक्ट्स को 5 अप्रैल को भारत में लॉन्च करने वाली है. नोकिया मोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्लिपकार्ट पर रिलीज हुए नोकिया के ऑडियो स्टोर के 3 वीडियो से इन डिवाइसेस के फीचर्स के बारे में पता चला है. फ्लिपकार्ट के वीडियो के अलावा, नोकिया के ऑडियो के नए ऑडियो प्रोडक्ट्स में से एक की ऑनलाइन एक तस्वीर लीक हुई है, जिसमें 3 कलर प्रोडक्ट्स दिए गए है.


रिपोर्ट के अनुसार, ये ऑडियो प्रोडक्ट्स नेकबैंड क्वॉलकॉम की aptX HD ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ आ सकते है, और इनमे ब्लूटूथ 5.1 की कनेक्टिविटी दी गई है. कंपनी इनके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ नोकिया नेकबैंड ईयरफोन्स भी दे सकती है. कंपनी के मुताबाकि 10 मिनट की चार्जिंग पर यह नेकबैंड 9 घंटे तक चल सकता है.

कैसे होंगे फीचर्स:
Nokia की ये डिवाइस IPX7 रेटिंग के साथ आएंगी, इसका मतलब नए ईयरफोन्स 30 मिनट के लिए 1 मीटर तक के पानी में वाटर रेजिस्टेंट होंगे. इसके अलावा, नोकिया के नए ईयरबड्स ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) फीचर के साथ आएंगे. यानी, इस फीचर की मदद से आप आसपास के शोरगुल को कम कर सकेंगे. अन्य फीचर में इन ईयरफोन्स में लो लेटेंसी कैपबिलिटी की सुविधा दी गई है.कई और रिपोर्ट में बताया गया है कि नोकिया ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स भी इस लॉन्च का हिस्सा होंगे. कंपनी का दावा है कि यह ईयरफोन्स 22 घंटे तक का प्लेबैक टाइम ऑफर करेंगे.