आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक शानदार फोन लॉन्च हो रहे हैं. मार्च महीने में ही करीब 15 से ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च हो चुके हैं. अब अप्रैल में भी कई शानदार फोन लॉन्च होने वाले हैं. इस महीने शाओमी, सैमसंग और रियलमी जैसी कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी. आइये जानते हैं अप्रैल में कौन-कौन से फोन लॉन्च होने वाले हैं.


Mi 11 Ultra- शाओमी अपने लेटेस्ट फोन Mi 11 Ultra को 23 अप्रैल को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी. कंपनी ने मार्च में एक साथ Mi सीरीज के 3 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किए हैं जिनमें Xiaomi Mi 11 Ultra, Mi 11 Lite 5 और Mi 11 Pro शामिल हैं. Mi 11 Ultra में 120X Zoom और 2 डिस्प्ले दी गई हैं. इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 का प्रोसेसर दिया गया है. इसकी कीमत 70,000 रुपये के आसपास हो सकती है.


Samsung Galaxy M42 5G- इस महीने में Samsung भी अपने Galaxy M42 5G को लॉन्च करेगा. हालांकि अभी तक तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. Samsung Galaxy M42 5G में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 8GB रैम और 6000mAh की बैटरी हो सकती है. आपको फोन में 6.6 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगा. इस फोन की कीमत 25 हजार तक हो सकती है.


Realme C सीरीज के 3 फोन- अप्रैल की शुरुआत में ही रियलमी 3 नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी. इसमें Realme C20, Realme C21 और Realme C25 शामिल हैं. कंपनी 8 अप्रैल को इन तीनों फोन को लॉन्च करेगी. इस साल जनवरी में Realme C20 को वियतनाम में लॉन्च किया गया था, जबकि Realme C21 को मेलेशिया और Realme C25 को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है. सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन में Realme C25 आता है जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा.


Oppo F19- वहीं 6 अप्रैल ओप्पो भारत में Oppo F19 को लॉन्च कर सकता है. Oppo F19 सीरीज का तीसरा फोन है जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ को मार्च में लॉन्च किया गया था. इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 48 MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा.


Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12- सैमसंग आज अपने दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F02s और Galaxy F12 लॉन्चि कर रही है. 5 अप्रैल यानि आज से दोनों फोन आपको ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट पर मिल जाएंगे. Galaxy F12 क्वॉड कैमरा सेटअप और में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा. वहीं Galaxy F02s में ट्रिपल कैमरा सेटअप और 60Hz की डिस्प्ले दी जा रही है.