शियोमी (Xiaomi) ने दावा किया है कि उसकी लेटेस्ट सीरीज़ रेडमी नोट 10 ने सिर्फ दो हफ्ते में 500 करोड़ रुपये की सेल पूरी कर ली है. जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी नोट 10 सीरीज़ को कंपनी ने पिछले महीने यानी कि मार्च में लॉन्च किया है, जिसमें रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स और रेडमी नोट 10 प्रो शामिल है. इन फोन के सभी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये से 21,999 रुपये के बीच है. रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स की सेल 16 मार्च, 17 मार्च और 18 मार्च को रखी गई. इसके अलावा इनकी सेल 1 अप्रैल को दोपहर 12 बजे भी रखी गई थी.


रेडमी Note 10 Pro Max के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 18,999 रुपये, वहीं इसके 6GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और इसके 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है.
दूसरी तरफ इसके रेडमी Note 10 प्रो की कीमत 15,999 रुपये जो कि इसके 6GB RAM + 64GB storage के लिए है, वहीं इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. आखिर में फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. ये दोनों स्मार्टफोन्स तीन कलर ऑप्शन Dark Night, Glacial Blue, और Vintage Bronze में उपलब्ध है.
किफायती है इस सीरीज़ का रेडमी नोट 10
आखिर में इस सीरीज़ के सबसे किफायती स्मार्टफोन Redmi नोट 10 की शुरुआती कीमत 11,999 है, जो कि इसके 4GB of RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है, वहीं इसके 6GB RAM+128GB मॉडल को ग्राहक 13,999 रुपये में घर ला सकते हैं. Redmi Note 10 को कंपनी ने Frost White, Aqua Green, और Shadow Black कलर ऑप्शन में पेश किया है.
शियोमी के Redmi Note 10 सीरीज़ के तीनों मॉडल में सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.  इनमें से सबसे प्रीमियम फोन Redmi Note 10 Pro मैक्स में 108 मेगापिक्सल कैमरा जो कि भारतीय बाज़ार में सबसे कम कीमत में आना वाला लेंस है. दोनों प्रो मॉडल में 120Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है. ये तीनों फोन 33W के फास्ट चार्जर के साथ आते हैं.