Xiaomi के सस्ते 5G स्मार्टफोन Mi 10i  को और भी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर आप इस फोन को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. Mi 10i 5G को अमेजॉन से बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं फोन की कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 


ये है कीमत और ऑफर्स
Xiaomi Mi 10i 5G के 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत वैसे तो 21,999 रुपये और 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 23,999 रुपये है, लेकिन अमेजन से आप इस फोन को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदने पर एक हजार रुपये कम में खरीद सकते हैं. साथ ही यहां नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन पर 13 हजार रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी अवेलेबल है. यही नहीं Jio Xiaomi Mi 10i offer 2021 के तहत पहली बार 349 रुपये वाला जियो रिचार्ज करवाने पर तीन हजार रुपये कैशबैक भी दिया जा रहा है.


Mi 10i के स्पेसिफिकेशंस
Mi 10i के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इसका अडेप्टिव सिंक रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. गई है. फोन में 6 GB और 8 GB रैम दी गई है, स्टोरेज के लिए 64 GB और 128 GB का ऑप्शन दिया गया है. शाओमी का ये फोन फोन ऐंड्रॉयड बेस्ट MIUI 12 पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है.


108 मेगापिक्सल का है कैमरा
Mi 10i में जबरदस्त कैमरा फीचर्स दिए गए हैं. Mi 10i के चार रियर कैमरे में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी (Samsung HM2) सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


4820mAh की है बैटरी
Mi 10i को पावर देने के लिए इसमें 4820mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ बॉक्स में 33वाट फास्ट चार्जर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल-स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, IR सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है. शाओमी का ये फोन तीन कलर ऑप्शन Pacific Sunrise, Atlantic Blue, और Midnight Black में अवेलेबल है.


OnePlus Nord से है टक्कर
Mi 10i की टक्कर वनप्लस नॉर्ड से है. वनप्लस नॉर्ड में कंपनी ने 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेकशन दिया है. स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगान 765 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही नॉर्ड में एंड्रीनों 620 जीपीयू दिया गया है. स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4115mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. नॉर्ड में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.