चीन की सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Xiaomi जल्द ही अपना नया Mi 11 Ultra लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि ये फोन भारत में कंपनी का सबसे बेहतरीन और सबसे महंगा फोन होगा. वहीं इस फोन की लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत समेत कुछ डिटेल्स सामने आई हैं. तो चलिए जानते हैं शाओमी के इस फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं और इसे कितनी कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा.


ये हो सकती है कीमत
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक की मानें तो Xiaomi Mi 11 Ultra को भारत में 70, 000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है. कीमत के मामले में भारत में इस फोन का ऐपल और सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन से मुकाबला होगा. ये दोनों ही कंपनियां भारत में महंगे स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं.


Xiaomi Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
Mi 11 Ultra में 6.81-इंच 2K WQHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 3,200 × 1,440 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इस पर गोरिल्ला ग्लास लगाया गया है. ये फोन एंड्रॉयड बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. Mi 11 Ultra ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है.

कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो Mi 11 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN2 वाइड-एंगल सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ दिया गया है. इसके अलावा दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 अल्ट्रा-वाइड एंगल और टेली मैक्रो कैमरा सेंसर है. पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W चार्जर के साथ आती है.


Samsung Galaxy S20 Ultra से होगा मुकाबला
Xiaomi Mi 11 सीरीज का मुकाबला Samsung Galaxy S20 Ultra से होगा. इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड सैमसंग का One UI 2.0 ओएस पर कम करता है. Galaxy S20 Ultra में 100x जूम सपॉर्ट देखने को मिलता है जोकि इसका प्लस पॉइंट है. इतना ही नहीं इसमें 6.9 इंच का Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है, और यह 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कंपनी ने इसमें 7nm 64-बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.


फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48MP का टेलिफोटो लेंस, 108MP का वाइड ऐंगल लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक डेप्थ सेंसर इसके रियर में दिए गये हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. Galaxy S20 Ultra में 12 GB रैम + 128 GB स्टोरेज, 12 GB रैम + 256 GB स्टोरेज और 16 GB रैम + 512 GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. भारत में इस फोन की कीमत 92,999 रुपये से शुरू होती है.