अमेज़न (Amazon) पर स्मार्टफोन अपग्रेड सेल (Smartphone upgrade sale) चल रही है, और यहां से ग्राहक पॉपुलर स्मार्टफोन्स को काफी कम कीमत में घर ला सकते हैं. इस सेल में बात करें बेस्ट डील्स की तो यहां से सैमसंग के हाल ही में लॉन्च हुए सस्ते 5G स्मार्टफोन Galaxy M42 पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. सैमसंग गैलेक्सी M42 5G दो स्टोरेज ऑप्शन- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB वेरिएंट में आता है. फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. वहीं, फोन का टॉप वेरिएंट 23,999 रुपये में आता है. लेकिन ऑफर के तहत फोन को कम कीमत में घर लाया जा सकता है.


सेल में फोन को HDFC बैंक कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा अमेज़न की तरफ से 1,000 रुपये का कूपन दिया जा रहा है. साथ ही इसकी खरीद पर एक्सचेंज और नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा दिया जा सकता है.
इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत में इसकी 5000mAh की दमदार बैटरी, 8GB RAM, और 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप है. आइए जानते हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस.

जानें फोन के फीचर्स



ये फोन 6.6 इंच के HD+ इनफिनिटी-U डिस्प्ले के साथ आता है, जो कि दिन की रोशनी मे भी आपको काफी अच्छी व्यूइंग एक्सपीरिएंस देगा. प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Snapdragon 750G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन  ब्लेज़िंग फास्ट LPDDR4x 8GB RAM के साथ लॉन्च किया गया है.  सैमसंग का ये नया फोन एंड्रॉयड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स One UI 3.1 पर काम करता है.

कैमरे के तौर पर इस फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिससे काफी क्लियर फोटो क्लिक की जा सकेगी. इसका प्राइमेरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, एक 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर, और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है.

मिलेगा 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

फोन में सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर के लिए सैमसंग गैलेक्सी M42 5G 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.