टीम इंडिया (Team India) के इंग्लैंड दौरे की टीम चुनी जा चुकी है. 87 दिन उस दौरे पर भारतीय टीम 24 खिलाड़ियों के साथ 2 जून को कूच करेगी. भारतीय क्रिकेट की एक पलटन जब इंग्लैंड में होगी तो इधर श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) की भी तैयारियां जोरों पर होगी. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया (Team India for Sri Lanka) 5 जुलाई को कोलंबो पहुंच सकती है, जहां उसे 3 वनडे और 3 T20 की सीरीज खेलनी है. खबरों के मुताबिक, 6 मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज का ये दौरा 14 दिन का होगा, जिसके लिए कुल 18 खिलाड़ियों को चुना जा सकता है.

भारत के 24 क्रिकेटर इंग्लैंड में होंगे ऐसे में उन सभी को छोड़कर वो 20 नाम कौन होंगे और उनका कप्तान कौन हो सकता है, जो लंका फतह करने जा सकता है, आईए एक नजर उस पर डालते हैं .

ओपनर्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, देवदत्त पडिक्कल

श्रीलंका दौरे पर वनडे और T20 सीरीज की भारतीय टीम लगभग एक सी होगी. टॉप ऑर्डर में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में ओपनिंग की कमान हो सकती है. वहीं देवदत्त पडिक्कल तीसरे ओपनर के तौर पर हो सकते हैं. इन तीनों खिलाड़ियों का फॉर्म IPL 2021 में भी शानदार रहा था. यहां तक कि IPL 2021 से पहले खेले विजय हजारे ट्रॉफी में भी पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल टॉप स्कोरर रहे थे. ऐसे में श्रीलंका के लिए ये तीनों सिलेक्टर्स की रडार में सबसे आगे हो सकते हैं.

मिडिल ऑर्डर: सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, संजू सैमसन, मनीष पांडे, ऋतुराज गायकवाड

श्रीलंका दौरे के लिए श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव मजबूत स्तंभ होंगे. वनडे सीरीज में नंबर 4 पर खेलने के लिए मनीष पांडे को जगह दी जा सकती है, क्योंकि इंजरी के चलते श्रेयस अय्यर नहीं होंगे. वहीं T20 सीरीज में मनीष पांडे की जगह टीम में ऋतुराज गायकवाड लेते दिख सकते हैं. इसके अलावा दो विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और संजू सैमसन वनडे और T20 दोनों में ही टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

ऑलराउंडर्स: हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शिवम दुबे

भारतीय टीम 3 ऑलराउंडर्स के साथ श्रीलंका रवाना हो सकती है. इनमें दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे होंगे तो एक स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के तौर पर होगा. कमाल की बात ये है कि ये तीनों ही बल्लेबाजी में भी जबरदस्त हैं.

तेज गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, खलील अहमद, चेतन साकरिया

श्रीलंका में भारत की तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में होगी. वो इसे लीड करेंगे, जिसमें बाकी के सिपाहसलार दीपक चाहर, नवदीप सैनी, खलील अहमद और सबसे युवा सदस्य चेतन साकरिया के तौर पर हो सकता है. साकरिया ने IPL 2021 में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. वहीं दीपक चाहर के पास स्विंग है. सैनी के पास रफ्तार है तो खलील अहमद बाएं हाथ विकेट झटक सकते हैं.

स्पिनर्स: कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, वरूण चक्रवर्ती

श्रीलंका की पिचें चूंकि भारतीय पिचों से मेल खाती है. लिहाजा, टीम इंडिया 4 स्पिनर्स को लेकर जा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो इसमें कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर और वरूण चक्रवर्ती का नाम होगा.

जहां तक इस टीम की कप्तानी की बात है तो ये काम पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन या शिखर धवन में से किसी एक खिलाड़ी को सौंपा जा सकता है.