विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्‍तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने सफलता के कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. बेशक विराट के खाते में अभी तक आईसीसी की एक भी ट्रॉफी नहीं है, लेकिन उनकी अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने बीते सालों में देश-विदेश में कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. मौजूदा समय में भारतीय टीम 18 जून से इंग्‍लैंड के साउथैंप्‍टन में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले की तैयारियों में जुटी है. इस बीच, भारतीय कप्‍तान के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान से बड़ी तारीफ आई है. पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्‍तान और दिग्‍गज बल्‍लेबाज इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है.

इंजमाम उल हक ने विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि जो काम अपने प्रदर्शन के चरम पर रहने के दौरान ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी नहीं कर सकी वो काम भारतीय टीम ने कर दिखाया है. दरअसल, एक तरफ भारतीय टीम इंग्‍लैंड में वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज खेल रही होगी तो दूसरी ओर भारत की एक दूसरी टीम जुलाई में श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इंजमाम ने इसे लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम भी उतनी ही मजबूत होगी. इंजमाम ने इसका श्रेय भारत के घरेलू क्रिकेट के ढांचे को दिया.

इंजमाम बोले-भारत की राष्‍ट्रीय टीम में खेलने के लिए तैयार कम से कम 50 क्रिकेटर

इंजमाम उल हक ने कहा, भारत के पास एक ही समय दो देशों में दो राष्‍ट्रीय टीमों को उतारने की काबिलियत है. भारत के खिलाडि़यों का बहुत बड़ा पूल है और उसे अच्‍छी तरह संभाला जा रहा है. भारत ने कम से कम 50 ऐसे क्रिकेटर तैयार कर लिए हैं जो उसकी राष्‍ट्रीय टीम में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अगर आप उन खिलाडि़यों पर नजर डालें जो श्रीलंका जाने की कतार में हैं तो आपको उन्‍हें देखकर ऐसा ही लगेगा जैसे कि यही भारत की मुख्‍य क्रिकेट टीम है. इसी से टीम इंडिया की बैंच स्‍ट्रेंथ का पता चलता है. इंजमाम के अनुसार, भारत ने अपने घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट के ढांचे में काफी सुधार किया है. इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग की वजह से भी भारत को एक ही वक्‍त पर दो टीमें खड़ी करने में मदद मिली है.