शियोमी (Xiaomi) के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 10S (Redmi Note 10S) को आज (18 मई) पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे अमेज़न और कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट Mi.कॉम पर शुरू होगी. इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत में इसकी 5000mAh बैटरी, 6GB RAM और इसका 64 मेगापिक्सल कैमरा है. कंपनी ने इस फोन को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. अच्छी बात ये है कि इसके साथ कई ऑफर्स दिए जाएंगे, जिसके बाद फोन को कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए जानते हैं किन ऑफर्स के साथ आता है Redmi Note 10Sऔर कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस.


Redmi Note 10S में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLDED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,080×2,400 पिक्सल स्क्रीन रेजोलूशन के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. ये फोन MIUI 12.5 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है. ये फोन 2.05 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर से लैस है. इसमें ARM Mali-G76 MC4 जीपीयू दिया गया है.

कैमरे के तौर पर रेडमी नोट 10S में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस नए फोन मे 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है.


Redmi Note 10S की कीमत और ऑफर्स
फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये रखी गई है. वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये में उपलब्ध है. ग्राहक इस फोन को डीप सी ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है. कार्ड ऑफर्स की बात करें तो SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा.