मौजूदा दौर के सबसे जबरदस्त बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 12 साल के अपने करियर में कई बेहतरीन गेंदबाजों का सामना किया है. लसिथ मलिंगा, ब्रेट ली से लेकर डेल स्टेन, मिचेल जॉनसन, जेम्स एंडरसन और पैट कमिंस तक, विराट कोहली ने इन सभी सफल अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों के खिलाफ काफी सफलता हासिल की है. कोहली ने इनके सामने शतक जड़े हैं और आसानी से रन बटोरे हैं. इन गेंदबाजों ने कई बार कोहली को परेशान भी किया है, लेकिन भारतीय कप्तान ने हर किसी की काट ढूंढ़ी है. अब अगर अतीत के किसी एक ऐसे गेंदबाज को चुनना हो, जो कोहली को परेशान कर सके, तो भारतीय कप्तान किसे चुनेंगे?

कोहली ने इसके जवाब में एक ऐसे महान गेंदबाज का नाम लिया है, जिसने अपने करियर में क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उस गेंदबाज का नाम बताने से पहले आपको ये बताना जरूरी है कि कोहली फिलहाल मुंबई के एक होटल में क्वारंटीन में हैं. अगले हफ्ते इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले कोहली समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी क्वारंटीन में हैं.

वसीम अकरम से कोहली को होती परेशानी

क्वारंटीन को बोरियत को भगाने के लिए ही कोहली ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फैंस से सवाल लिए और उनका जवाब दिया. भारतीय कप्तान से ऐसे ही एक फैन ने सवाल किया कि बीते दौर का ऐसा कौन सा गेंदबाज है, जो उन्हें परेशान कर पाता.

इसके जवाब में भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान गेंदबाज वसीम अकरम का नाम लिया, जो कोहली के मुताबिक उन्हें परेशान कर सकते थे.

कोहली को वैसे भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ा है. खास तौर पर ऐसे गेंदबाज, जो रफ्तार के साथ गेंद को अंदर की ओर लाने की काबिलियत रखते हैं. मोहम्मद आमिर और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों ने कोहली को इस तरह परेशान किया भी है. जाहिर तौर पर वसीम अकरम जैसा दिग्गज, जिनके पास गेंद को कई तरह से इस्तेमाल करने की काबिलियत थी और जिन्होंने सचिन तेंदुलकर से लेकर ब्रायन लारा, रिकी पॉन्टिंग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया था, वो कोहली को भी मुश्किल में डाल सकते थे.