विराट कोहली (Virat Kohli). नाम लेने भर से ही क्रिकेट का इतिहास से लेकर भूगोल, गणित से लेकर विज्ञान, सब दिखने और समझ में आने लगता है. उस कप्तान कोहली को कुछ सिखाने और बताने की तमन्ना रखते हैं शुभमन गिल (Shubman Gill). वो उनके टीचर बनना चाहते हैं. टीचर बनकर खेल का वो पाठ पढ़ाना चाहते हैं, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान कमजोर हैं. बहुत ज्यादा वीक हैं. अब इतने बड़े नाम होकर जब वो शुमभन गिल से खेल की उस स्किल में हारते हैं, तो अच्छा नहीं लगता. लिहाजा, गिल ने अब थोड़ा विल पावर दिखाते हुए ये कहने की हिम्मत जुटाई है कि वो अपने कप्तान को उसमें भी दुरुस्त करना चाहते हैं, जिसमें वो उनसे एक बार नहीं बार बार हारते हैं.

विराट कोहली को जो स्किल सिखाने के लिए शुभमन गिल उनके गुरु बनना चाहते हैं, वो है तो खेल से जुड़ी पर उसका क्रिकेट से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है. दरअसल, ये खेल टीम इंडिया मैदान पर नहीं बल्कि होटल के कमरे में खेलती है. ये खेल फुटबॉल से जुड़ा है, पर इसे फील्ड पर नहीं बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ी होटल के कमरे में बैठकर हाथों से ही खेल लेते हैं. ये खेल है FIFA वीडियो गेम, जिसमें विराट कोहली उतने पक्के नहीं जितनी अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

खेल के इस चेप्टर के लिए गिल बनना चाहते हैं विराट के टीचर

ESPNCricinfo से बातचीत में शुभमन गिल से जब सवाल किया गया कि वो एक ऐसी चीज बताएं, जो वो विराट कोहली को सिखा और पढ़ा सकते हैं. इस पर उन्होंने झट से रिप्लाई किया और फट से FIFA वीडियो गेम का नाम लिया. गिल ने बताया कि विराट कोहली इस खेल के गजब के दिवाने हैं, पर इसके माहिर खिलाड़ी नहीं हैं. वो हमेशा मुझसे हारते हैं.” शुभमन को जो कहना था सो तो उन्होंने कह दिया. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली उनके इस बयान पर कैसे रिएक्ट करते हैं.

2 जून को इंग्लैंड रवाना होगी टीम इंडिया

फिलहाल, टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने की तैयारी में है. शुभमन गिल भी इंग्लैंड जाने वाली टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. गिल भारत के बाकी खिलाड़ियों समेत 2 जून को इंग्लैंड की उड़ान भरेंगे, जहां 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. उसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड से 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 4 अगस्त से होगा.