रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम का खेल IPL 2021 में अलग ही लेवल का दिख रहा है. टीम इस सीजन सामने वाली टीमों पर चढ़कर खेल रही है. चेन्नई में धीमी पिच वाले मैदान से उसने अपने अभियान की शुरुआत की और पहले ही मैच में पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम इस बार प्लेऑफ में जाने की तगड़ी दावेदार लग रही है. अभी वह अंक तालिका में टॉप-चार टीमों में शामिल है. इस बार टीम के लिए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ ही ग्लेन मैक्सवेल, काइल जैमीसन जैसे विदेशी और महंगे प्लेयर्स के साथ ही हर्षल पटेल और शाहबाज अहमद जैसे घरेलू व अनकैप्ड प्लेयर भी कमाल कर रहे हैं.

आईपीएल 2021 से पहले आरसीबी ने 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया था और 10 को बाहर कर दिया था. रिटेन किए गए 12 प्लेयर्स में आठ भारतीय थे और चार अनकैप्ड थे. पिछले कुछ सालों में टीम के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया. इनमें 20 साल के देवदत्त पडिक्कल का नाम सबसे ऊपर आता है. आईपीएल 2020 से इस खिलाड़ी ने आरसीबी के लिए खेलना शुरू किया था. पहले ही सीजन में पडिक्कल ने विराट कोहली और डिविलियर्स के बाद आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उनके अलावा नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज ने भी टीम के अच्छा प्रदर्शन किया है.

घरेलू क्रिकेट के कई सितारों को मिली आरसीबी में जगह

आईपीएल 2021 की बात करें तो टीम के लिए हर्षल पटेल स्टार बनकर उभरे हैं. वे चार साल बाद फिर से आरसीबी के साथ आए और अभी सबसे ज्यादा 17 विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं. वहीं ऑलराउंडर शाहबाज अहमद ने भी गेंद से टीम के लिए कमाल किया. इस बार कोहली बैटिंग में नंबर तीन पर रजत पाटीदार जैसे युवा को मौका दे रहे हैं. उनके पास पवन देशपांडे, केएस भरत, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सुयश प्रभुदेसाई जैसे घरेलू क्रिकेट के भारतीय सितारे मौजूद हैं. भले ही ये लोग अभी रिजल्ट नहीं दे पाए हैं लेकिन आने वाले समय में टीम के मुख्य चेहरे बन सकते हैं.

आरसीबी ने ऑफ सीजन में नए खिलाड़ियों को ढूंढ़ने पर भी काम किया है. इसके तहत भारत में होने वाले बड़े टूर्नामेंट्स के साथ ही छोटी प्रतियोगिताओं पर भी नज़र रखी गई. आरसीबी के स्काउंटिंग और फील्डिंग हेड मलोलन रंगराजन ने विज्डन इंडिया से इस बारे में कहा कि सीजन खत्म होने के बाद उन्होंने रिव्यू किया था. इस दौरान चर्चा की गई कि कहां सुधार की जरूरत है. इसके बाद उन जगहों को भरने के लिए डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों जगहों पर खिलाड़ियों को तराशा गया.

हेसन की देखरेख में होता है स्काउटिंग का काम

स्काउटिंग टीम आरसीबी के क्रिकेट ऑपरेशंस के डायरेक्टर माइक हेसन को रिपोर्ट करती है. जो भी खिलाड़ी प्रभावित करते हैं उनके बारे में सीधे हेसन को जानकारी दी जाती है. इस दौरान बैकअप प्लेयर्स, रिप्लेसमेंट सब पर बात होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए आरसीबी ने इस बार अपने खिलाड़ियों का चयन किया. रजत पाटीदार और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे प्लेयर्स को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदारा प्रदर्शन के तहत चुना गया.

नए चेहरों की तलाश के लिए स्काउटिंग टीम के सदस्यों ने कर्नाटक प्रीमियर लीग, तमिलनाडु प्रीमियर लीग, सैयद मुश्ताक अली, विजय हजारे ट्रॉफी जैसे जाने-माने टूर्नामेंट पर पैनी नज़र रखी तो लोकल लीग जैसे केरल की त्रिपुनितरा, पंजाब की जेपी अत्रे और दिल्ली के हॉटवेदर टूर्नामेंट के खिलाड़ियों को भी परखा गया. देखना होगा कि आईपीएल 2021 की समाप्ति तक आरसीबी को इस काम का कैसा रिटर्न मिलता है. विराट कोहली की इस टीम ने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है.