विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्‍लैंड दौरे (England Tour) के लिए रवाना हो गई है. इस दौरे पर टीम इंडिया को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज में भी हिस्‍सा लेना है. इंग्‍लैंड रवाना होने से पहले विराट और कोच रवि शास्‍त्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कई अहम सवालों के जवाब भी दिए. इस बीच, भारतीय तेज गेंदबाज ने पिता के निधन पर खुलासा किया है. इस गेंदबाज के मुताबिक पिता के निधन के बाद टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री (Head Coach Ravi Shahstri) ने उनकी काफी मदद की. ये गेंदबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की आईपीएल टीम और अब भारतीय टीम का अहम हिस्‍सा बन चुके तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज (Mohammed Siraj) हैं. सिराज जब टीम इंडिया के साथ ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर थे तब उनके पिता का निधन हो गया था.

अब एबीपी न्‍यूज से बातचीत में मोहम्‍मद स‍िराज ने बताया है कि पिता के निधन के बाद कोच रवि शास्‍त्री ने उनसे क्‍या कहा. सिराज के अनुसार, रवि सर और गेंदबाजी कोच भरत अरुण सर काफी सपोर्टिव रहे. रवि सर मेरे पास आए और बोले, तू टेस्‍ट मैच खेल, देख तुझे पांच विकेट मिलेंगे. तेरे डैडी की दुआ तेरे साथ होगी. मैच के बाद भी रवि सर ने बहुत खुश होकर बोला, तुझे कहा था न कि पांच विकेट मिलेंगे. कोच के इस तरह हौसला बढ़ाने के बाद मुझमे काफी विश्‍वास आया. सिराज ने ऐतिहासिक गाबा टेस्‍ट की दूसरी पारी में भी पांच विकेट हासिल किए. अब सिराज वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की तैयारी में जुटे हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर लिए सबसे ज्‍यादा 13 विकेट

भारत ने 2020-21 के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक टेस्‍ट सीरीज जीत दर्ज की थी. 25 साल के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में डेब्‍यू किया था. टेस्‍ट सीरीज में सिराज भारत के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के 13 बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेजा. सिराज ने साथ ही भारतीय कप्‍तान विराट कोहली की भी तारीफ की. उन्‍होंने कहा, विराट भाई हमेशा समर्थन में रहे. जब मैं इंडियन प्रीमियर लीग में दो साल पहले अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था तब भी उन्‍होंने मुझ पर भरोसा जताया. मैं इसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं.