भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) काफी चिंतित होंगे. इसलिए नहीं कि उन्‍हें न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से साउथैंप्‍टन में आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का खिताबी मुकाबला खेलना है. बल्कि इसलिए क्‍योंकि टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के ‘तीन रत्‍न’ विराट कोहली के पीछे पड़े हैं. ये रत्‍न कोई खिलाड़ी नहीं हैं. बल्कि ये तो धोनी के जीते हुए तीन आईसीसी टूर्नामेंट हैं जिनकी छाया कोहली का लगातार पीछा कर रही है. वो इसलिए क्‍योंकि किसी भी कप्‍तान के महानता के दर्जे पर मुहर खेल की सर्वोच्‍च संस्‍था के टूर्नामेंट जीतने के बाद ही लगती है. इस मामले में धोनी से खुशकिस्‍मत और कोहली से बदकिस्‍मत कोई नहीं है.

विराट कोहली अपनी कप्‍तानी में टीम इंडिया को एक भी आईसीसी टूर्नामेंट (ICC Tournament) नहीं जिता पाए हैं. अब उनके सामने ऐसा करने का मौका है. वो इसलिए क्‍योंकि अब विराट की कप्‍तानी में भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है. ऐसे में कहीं न कहीं विराट कोहली के मन में ये बात जरूर होगी कि अगर इस मुकाबले में भी उन्‍हें हार मिलती है तो फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का उनका इंतजार और भी लंबा हो सकता है.

विराट नहीं जीत पाए अभी तक आईसीसी ट्रॉफी

जहां तक बात महेंद्र सिंह धोनी की बात है तो वो दुनिया के इकलौते ऐसे कप्‍तान हैं जिनकी अगुआई में टीम ने टी20 वर्ल्‍ड कप, वनडे वर्ल्‍ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है. धोनी के अलावा आईसीसी के ये तीनों बड़े टूर्नामेंट दुनिया का कोई कप्‍तान नहीं जीत सका है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्‍तान विराट कोहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के मामले में अभी तक दुर्भाग्‍यशाली ही साबित हुए हैं. विराट की कप्‍तानी में भारतीय टीम के पास 2019 में इंग्‍लैंड में हुए वर्ल्‍ड कप में चैंपियन बनने का मौका था, लेकिन तब टीम सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

टी20 वर्ल्‍ड कप, वनडे विश्‍व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्‍तान हैं धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे पहले 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टी20 वर्ल्‍ड कप में टीम को अपनी कप्‍तानी में चैंपियन बनाया. ये इस प्रारूप का पहला ही विश्‍व कप था. इसके बाद धोनी ने साल 2011 में वनडे वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताई. तब भारतीय टीम ने मुंबई में हुए फाइनल में श्रीलंका को मात दी थी. 50 ओवर के प्रारूप में 1983 के बाद ये भारत का दूसरा वर्ल्‍ड कप था. धोनी यहीं नहीं रुके. इसके बाद माही का कारवां साल 2013 में इंग्‍लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी तक पहुंचा. तब भारत ने मेजबान इंग्‍लैंड को मात देकर खिताबी जीत हासिल की. इतना ही नहीं, धोनी ने तो इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपनी टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को तीन खिताब दिलाए हैं. जबकि रोहित शर्मा की कप्‍तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना नाम लिखाया है. कोहली तो इस मामले में भी गए गुजरे हैं. विराट इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपनी कप्‍तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक बार भी चैंपियन नहीं बना सके हैं.