Mi 11 अल्ट्रा ग्राहकों को अभी इस फोन को खरीदने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. शाओमी का ये फोन इस साल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो फिलहाल कुछ समय तक सेल के लिए उपलब्ध नहीं होगा. चीनी स्मार्टफोन मेकर ने बुधवार को कहा कि, मी 11 अल्ट्रा शिपमेंट को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है और ये कंपनी के कंट्रोल से बाहर है.

कंपनी ने कहा कि, हम जानते हैं कि ग्राहक यहां अल्ट्रा प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं. हालांकि कुछ चीजें आउट ऑफ कंट्रोल हैं. ऐसे में हम अपने ग्राहकों को ये बताना चाहते हैं कि शिपमेंट में अभी और समय लग सकता है. स्मार्टफोन को भारत में 23 अप्रैल को लॉन्च किया गया था. लेकिन 6 हफ्ते के बाद भी कंपनी ने अब तक इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

कंपनी ने बताया कि वो इस फोन को यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाने के लिए काफी कोशिश कर रही है. हम चाहते हैं कि कोरोना महामारी जल्द से जल्द थम जाए. आपने हमको समझा और पेशेंस बनाए रखा इसके लिए हम आपके आभारी हैं. बता दें कि कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने बड़े फोन की लॉन्चिंग को रद्द कर दिया था. ये सबकुछ कोरोना को देखते हुए किया गया था लेकिन शाओमी ने ऐसा नहीं किया जिसके कारण अब कंपनी के पास लोगों को देने के लिए फोन नहीं है.

फीचर्स

बता दें कि शाओमी का ये अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन है. इस फोन में 120Hz का WQHD डिस्प्ले दिया गया है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें दुनिया का सबसे बड़ा कैमरा सेंसर दिया गया है. वहीं स्मार्टफोन 67W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है शाओमी ने इस फोन की कीमत 69,999 रुपए रखी है. ये फोन फिलहाल मार्केट में वनप्लस 9 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा को कड़ी टक्कर दे रहा है.