क्या आप भी कोई गूगल ऐप का इस्तेमाल करते है और फिर आपके स्क्रीन पर मैसेज आता है कि ‘Google Keeps Stopping’ तो आप परेशान न हों. ये समस्या सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि दुनिया भर के रेडमी और Mi स्मार्टफोन यूज़र्स को झेलना पड़ रहा है. अभी हाल ही में गूगल ने अपने एंड्रायड ऐप्स के लिए अपडेट जारी किया था, तब से Mi और रेडमी यूज़र्स के स्मार्टफोन में गूगल ऐप खोलते ही क्रैश हो जा रही है. इस समस्या से दूसरे ब्रांड के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र भी प्रभावित है.


दुनिया भर में रेडमी और Mi यूज़र्स द्वारा गूगल ऐप क्रैश होने की घटनाएं सामने आ रही है. कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर भी इस समस्या को रिपोर्ट की है. ट्विटर पर कई यूजर्स द्वारा इस समस्या को लेकर ट्वीट देखा गया है. अगर आप भी इन ब्रांड के स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते हैं और आपको भी गूगल ऐप के इस्तेमाल से सम्बंधित समस्या आ रही है, तो ये खबर आपके लिए है.

हम आपको बताएंगे की कैसे अपने स्मार्टफोन के सेटिंग में थोड़ा सा चेंज कर के आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. तो आइए हम आपको स्टेप टू स्टेप बताते है.

>> सबसे पहले आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाए.

>> इसके बाद आपको Applications/Apps सेक्शन में जाना होगा.

>> इसके आपको Google Apps पर टैप करना है और यहां आपको टॉप राइट साइड में तीन डॉट्स दिखेंगे.
>> आपको इन डॉट्स पर टैप करना है.

>> इसके बाद आपको Uninstall Update पर टैप करना है, जिससे की गूगल का लेटेस्ट अपडेट आपके स्मार्टफोन से डिलीट हो जाएगा.

>> आप चाहे तो ऑटो अपडेट को डिसेबल भी कर सकते है, ताकि भविष्य में आपको ऐसी घटना से रूबरू न होना पड़े.

>> अब आपका स्मार्टफोन गूगल ऐप्स के साथ भी सही चलेगा.