देश में खेती मॉनसून पर आधारित रही है. इस साल खरीफ फसलों की बुवाई में बारिश के कारण देर हुई है. देर से आए मॉनसून के कारण खरीफ फसलों का रकबा भी इस बार प्रभावित हुआ है. बहरहाल मौसम को लेकर अच्छी खबर ये है कि अब बंगाल की उत्तरी खाड़ी और गंगीय पश्चिम बंगाल के आसपास के हिस्सों पर गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.
skymetweather की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र झारखंड और दक्षिण बिहार से गुजरते हुए पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा. उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. साथ ही मध्य क्षोभमंडल स्तर तक संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण फैल रहा है.
इसके साथ ही पंजाब के आसपास के हिस्सों पर भी एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. ये तमाम फैक्टर सीधे तौर पर बारिश को प्रभावित करते हैं. अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि की बात करें तो देश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, दक्षिण बिहार, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
राजस्थान के पश्चिमी भाग, सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.
इन हिस्सों में हो सकती है तेज बारिश
देश में पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, केरल, विदर्भ, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश भारी बारिश हुई. वहीं, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है.
असम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हुई. पश्चिम और दक्षिण राजस्थान, बाकी गुजरात, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हुई है.
0 टिप्पणियाँ