नई दिल्लीः एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली (Virat Kohli) एक नए वीडियो में दिखाई दिए हैं, जिसमें वे शिवसेना नेता राहुल एन कनल (Rahul N Kanal) को एनिमल वेलफेयर (Animal Welfare) के क्षेत्र में उनके काम के लिए धन्यवाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं. राहुल वीडियो शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम पर आए और लिखा, 'धन्यवाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, हमारे चार पैरों वाले दोस्तों के लिए हमेशा मौजूद रहने के लिए. आपका जितना भी शुक्रिया अदा किया जाए, उतना कम है. तारीफ में कहे गए आपके शब्द, हमें आगे बढ़ने के साथ और बेहतर करने के लिए प्रेरित करेंगे. सुपर ह्यूमन होने के लिए, मिस्टर कैप्टन और मिसेज कैप्टन का धन्यवाद.'


वीडियो में, अनुष्का शर्मा और विराट कह रहे हैं, 'आपका फाउंडेशन एनिमल वेलफेयर के क्षेत्र में जिस तरह का काम कर रहा है, उस पर यकीन कर पाना मुश्किल है. हम सिर्फ आपकी तारीफ करना चाहते हैं. आप जो अविश्वसनीय काम कर रहे हैं, उसके लिए हम आपको और आपके फाउंडेशन को बधाई देना चाहते हैं.

कपल आगे कहते हैं, 'हम यह भी कहना चाहते हैं कि आपके इस नेक काम को जारी रखने के लिए, हमारी किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत पड़ती है, तो हमें आपकी मदद करने में खुशी होगी. आप सभी को शुभकामनाएं.' बता दें कि कपल जानवरों के कल्याण और उनके अधिकारों के लिए काफी जुनूनी हैं. वे पहले भी कई बार इस विषय पर बोल चुके हैं. 4 अप्रैल को विराट ने घोषणा की थी कि उनके फाउंडेशन 'विराट कोहली फाउंडेशन' ने मुंबई में दो एनिमल शेल्टर की स्थापना की थी.