हिंदी फिल्मों का एक डायलॉग है. एक चुटकी सिंदुर की कीमत तुम क्या जानो...? ठीक उसी तरह इंस्टाग्राम पर खिलाड़ियों के किए एक पोस्ट की कीमत का भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. हर खिलाड़ी की अपनी अलग कीमत है. ये कीमत उसके रुतबे, उसकी पॉपुलरिटी पर निर्भर करता है. हॉपर एचक्यू (Hopper HQ) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों (Highest earning Sportspersons from per post on Instagram) की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में टॉप के खिलाड़ियों में शुमार एकमात्र क्रिकेटर विराट कोहली.
हॉपर एचक्यू (Hopper HQ) के मुताबिक, इंस्टाग्राम के एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) हैं. युवेंटस स्टार एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बदले 11.9 करोड़ रुपये लेते हैं. रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर सबसे लेटेस्ट पोस्ट 4 दिन पहले किया था, जिसमें वो पुर्तगाल की फुटबॉल टीम के साथ दिख रहे हैं. ये तस्वीर यूरो 2020 के दौरान की है, जिसमें रोनाल्डो की टीम का सफर राउंड ऑफ 16 में थम गया.
इंस्टाग्राम के एक पोस्ट के बदले दूसरे सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी अर्जेन्टीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) हैं. मेसी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बदले 8.6 करोड़ रुपये लेते हैं. मेसी फिलहाल कोपा अमेरिका में अर्जेन्टीना की उम्मीदों को परवान चढ़ाने में जुटे हैं. उन्होंने अपना लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट भी इसे लेकर ही 3 दिन पहले किया है. मेसी का बार्सिलोना के साथ करार 30 जून को खत्म हो गया है.
ब्राजील के फुटबॉलर नेमार (Neymar) इंस्टाग्राम के एक पोस्ट से सर्वाधिक कमाई वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. वो एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बदले 6.1 करोड़ रुपये कमाते हैं. एक दिन पहले किए इंस्टाग्राम के नए पोस्ट में नेमार अपने साथी खिलाड़ी थियागो सिल्वा के साथ दिख रहे हैं.
इंस्टाग्राम के एक पोस्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथा नंबर विराट कोहली (Virat Kohli) का है. विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बदले 5 करोड़ रुपये कमाते हैं. विराट फिलहाल टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड में हैं. विराट ने अपना लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट इंग्लैंड से ही शेयर किया है, जिसमें वो अनुष्का के साथ ब्रेकफास्ट करते दिख रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ