जयपुर. आमागढ़ किले (Amagarh Fort) स्थित शिवमंदिर (Shiv Mandir) से भगवा ध्वज हटाने का मामला सचिवालय (Secretariat) तक पहुंच गया है. भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (MP Kirori Lal Meena) के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य (Chief Secretary Niranjan Arya) को ज्ञापन दिया और किले से भगवा ध्वज हटाने के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की. ज्ञापन देने के बाद सांसद मीणा ने कहा कि मुख्य सचिव से पुजारी हत्याकांड के हुए समझौते की पालना करवाने और आमागढ़ किले से भगवा ध्वज हटाने के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. मुख्य सचिव से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सांसद मीणा सचिवालय स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कुछ देर के लिए सांकेतिक धरने पर बैठ गए. हालांकि बाद में पुलिस के समझाने के बाद धरना समाप्त कर दिया. भाजपा सांसद मीणा ने कहा कि किले से भगवा ध्वज हटाने को लेकर निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. राज्य में शांति और सद्भावना बनी रहे इसलिए राज्य सरकार को इस मामले पर एक्शन लेना चाहिए.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की मांग


सांसद किरोडी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा को राज्य सरकार तुरंत गिरफ्तार करे. रामकेश मीणा समाज को बांटने में लगे हैं. विधायक रामकेश मीणा राज्य के सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ रहे हैं. इसलिए सरकार को उन्हें तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. रामकेश मीणा जिस संगठन के अध्यक्ष होने का दावा कर रहे हैं, वह उसके अध्यक्ष नहीं है. उन्होंने कहा कि आमागढ़ किले की जांच राष्ट्रीय एजेंसी एनआईए से करवानी चाहिए. उनका कहना था कि यह अंतरराष्ट्रीय साजिश है और हिंदुओं को आपस में लड़ाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में आमागढ़ किले से कुछ असामाजिक तत्वों ने भगवा ध्वज हटा दिया था.