दिल्ली में मानसून का इन्तजार अभी बरकरार है लेकिन कल हुई हल्की बारिश से कुछ राहत जरूर मिली है. दिल्ली के तापमाम में कल के मुकाबले आज तकरीबन 3 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है.


कल तक तापमान 40 डिग्री के करीब बना हुआ था जो कि जुलाई महीने के हिसाब से सामान्य से कई डिग्री ज्यादा चल रहा था. जिसकी वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी और लू के थपेड़े पूरे दिन लोगों को परेशान कर रहे थे. वहीं, कल शाम में हुई हल्की बूंदा बंदी ने लोगों को कुछ राहत जरूर दी है जिससे तापमान में कुछ गिरावट है. यानी जो तापमान 40 डिग्री के करीब चल रहा था वह लुढ़क तक तकरीबन 37 डिग्री तक आ गया है. लेकिन अभी भी मौसम में उमस बरकरार है.


दिल्ली में उमस से लोग परेशान


शुक्रवार शाम हुई बारिश के बाद शनिवार की सुबह का मौसम खुशनुमा नजर आया. आसमान में बादल छाए हुए और हल्की ठंडी हवा भी महसूस की गई. वहीं दिन चढ़ने के साथ-साथ मौसम गर्म और उमस भरा हो गया. हालांकि बीते दिनों की गर्मी और 40 के पार जैसा तापमान तो अब दिल्ली में नहीं है लेकिन उमस से लोग परेशान है.


मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि कल केवल हरियाणा में गर्मी की लहर की घटना रही. बाकी उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों से हीट वेव की स्थिति समाप्त हो गई है. कल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में व्यापक रूप से बारिश हुई है जो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हीट वेव की स्थिति से राहत दिला रहा है. उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान आज 3-4 डिग्री सेल्सियस गिरने की संभावना है.