भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने पहले ही 2-0 की बढ़त हासिल कर अपना कब्जा कर लिया है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने अनुभव और नए खिलाड़ियों के मिश्रण के दम पर श्रीलंका की अपेक्षाकृत कमजोर टीम को पहले दोनों मैचों में मात दी और अब उसके पास सूपड़ा साफ करने का मौका है. पहले मैच में करारी हार झेलने वाली श्रीलंका ने दूसरे मैच में जरूर दम दिखाया, लेकिन अहम मौकों पर वह अपना नियंत्रण खो बैठी और भारत ने मैच के साथ ही सीरीज भी छीन ली. अब शुक्रवार 23 जुलाई को सीरीज का आखिरी मैच है, जिसमें मेजबान टीम कुछ सम्मान बचाना चाहेगी.

सीरीज के पहले ही मैच में शिखर धवन, इशान किशन और पृथ्वी शॉ की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारत ने आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. दूसरे वनडे में श्रीलंका ने बल्ले और गेंद, दोनों से अच्छी वापसी की और भारत को दबाव में डाला. एक वक्त पर मैच श्रीलंका के ही कब्जे में था और वह जीत की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन दीपक चाहर की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने 3 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. अब टी20 सीरीज से पहले 50 ओवर के फॉर्मेट में आखिरी टक्कर होनी है.

कब, कहां और कैसे देखें Live और Online Streaming

कब खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच?

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच शुक्रवार, 23 जुलाई को खेला जाएगा

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे कोलंबो में आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मैच की Live Streaming कहां देख सकते हैं?

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मैच की Live Streaming Sony Liv पर देख सकते हैं.