आईपीएल 2021 (IPL 2021) सीजन के बचे हुए मैचों का आयोजन अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाला है. सितंबर-अक्टूबर के दौरान टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मैच खेले जाएंगे. इन मैचों के लिए सभी फ्रेंचाइजियों में कुछ बदलाव भी होते दिख सकते हैं. ये बदलाव मुख्य रूप से विदेशी खिलाड़ियों को लेकर हैं, क्योंकि कई विदेशी बोर्ड अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों को चलते अपने खिलाड़ियों को इसमें शामिल होने की इजाजत नहीं देना चाहते. ऐसे में नए खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में इन सबसे पहले ही एक बड़ा बदलाव हो चुका है. फ्रेंचाइजी के सबसे बड़े अधिकारी, यानी चेयरमैन का चेहरा बदल गया है और प्रथमेश मिश्रा (Prathmesh Mishra) को ये जिम्मेदारी दी गई है.

पिछले कुछ सालों से हर बार आईपीएल नीलामी में नियमित तौर पर दिखने वाले आनंद कृपालु का बतौर चेयरमैन कार्यकाल पूरा हो गया है और उनकी जगह प्रथमेश मिश्रा को नियुक्त किया गया है. फ्रेंचाइजी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि आनंद कृपालु का डिएजियो इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर कार्यकाल 30 जून 2020 को खत्म हो गया. डिएजियो ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्वामित्व वाली कंपनी है. आनंद कृपालु कंपनी के साथ ही फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे.

मजबूत RCB खड़ी करना लक्ष्य

RCB के मुताबिक, अब प्रथमेश मिश्रा को फ्रेंचाइजी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. वह फिलहाल डिएजियो इंडिया में चीफ कमर्शियल ऑफिसर हैं. उन्हें RCB की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. बतौर चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा का लक्ष्य होगा कि अपने कार्यकाल में वह इस फ्रेंचाइजी को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनवा सकें. मौजूदा सीजन खत्म होने के बाद अगले साल के सीजन से पहले बीसीसीआई की ओर से बड़ी नीलामी का आयोजन किया जाएगा और आनंद कृपालु की तरह प्रथमेश मिश्रा भी नीलामी प्रक्रिया का हिस्सा रहेंगे. ऐसे में उनके सामने एक बेहतर नीलामी और मजबूत टीम खड़ी करने की चुनौती होगी, जो खिताब के लिए दावा ठोक सके.