नई दिल्ली. अगर आप अपने बेहतर भविष्य के लिए निवेश की प्लानिंग (Investment Planning) कर रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार प्लान (LIC New Plan) आया है. अगर आप भी अपने लिए पेंशन योजना (Pension scheme) लेने का प्लान कर रहे हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Plan) का चुनाव कर सकते हैं. LIC की इस योजना में आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम देना है और उसके बाद 60 साल के बाद हर महीने 12000 रुपये पेंशन पा सकते हैं. इस पेंशन का पैसा आपको जीवन भर मिलेगा.


जानें क्या है प्लान?
LIC सरल पेंशन योजना दो तरीके की है..पहला है- लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस और दूसरा-पेंशन योजना जॉइंट लाइफ.

  1. लाइफ एन्युटी विद 100 परसेंट रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस (Life Annuity with 100 percent return of purchase price) यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है, यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी. पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी.उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा.

  2. पेंशन योजना जॉइंट लाइफ (Pension scheme joint life)में पति-पत्नी दोनों को पेंशन मिलता है. इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है.जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा.

जानें सरल पेंशन योजना की खास बातें
1. बीमाधारक के लिए पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगा.
2. अब ये आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना. ये विकल्प आपको स्वयं चुनना होगा.
3. ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं.
4. इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा. इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है.
5. ये योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के के लिए है.
6. इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा.