बच्चे के बेहतर भविष्य की कामना हर माता-पिता करते हैं. इसलिए उनकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर दूसरी जरूरतों को अच्छी तरह से पूरा करने के लिए शुरू से ही बचत करने लगते हैं. अगर आप भी अपने बच्चे को उसकी नौकरी लगने से पहले आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं तो एलआईसी की न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान पॉलिसी बड़े काम आ सकती है. इसमें मैच्योरिटी पर तगड़ा रिटर्न मिलता है, जिससे बच्चा बड़ा होते ही लखपति बन सकता है. तो क्या है पॉलिसी की खासियत और कैसे करें निवेश, जानिए प्रक्रिया.

पॉलिसी से जुड़ी खास बातें

1.एलआईसी की न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लान पॉलिसी 25 वर्षों के लिए खरीदी जाती है.
2.पहली किस्‍त बच्‍चे के 18 साल के होने पर दी जाती है. दूसरी 20 साल की उम्र होने पर और तीसरी बार 22 साल की उम्र होने पर भुगतान होता है.
3.जब बच्‍चा 25 साल का हो जाता है जो उसे पूरी रकम वापस मिल जाती है.
4.पॉलिसी लेने के लिए बच्‍चे की उम्र जीरो से 12 साल तक होनी चाहिए.
5.इस स्कीम के तहत 60 फीसदी रकम किस्‍तों में और 40 फीसदी मैच्‍योरिटी के वक्‍त बोनस के साथ मिलता है.
6.स्कीम के तहत निवेश के लिए कम से कम 1,00,000 रुपए होने जरूरी है.

कैसे मिलेंगे 14 लाख

इस योजना में आपको रोजाना 150 रुपए की बचत करनी होगी यानी सालना सालाना 55000 रुपए का प्रीमियम देना होगा. ये आपको 25 साल तक करना होगा.आपको कुल 14 लाख रुपये जमा करने होते हैं. वहीं, मैच्योरिटी पर आपको कुल 19 लाख रुपये मिलते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि यह नियम तभी लागू होता है जब बीमा धारक की इस दौरान मौत न हो. अगर आप पैसे वापस नहीं लेना चाहते हैं तो पूरी रकम ब्याज के साथ पॉलिसी की मैच्योरिटी पर आपको मिलेगी.

कैसे लें पॉलिसी

पॉलिसी में निवेश के लिए बच्‍चे के माता-पिता का आधार कार्ड, अगर बच्चे का भी आधार हो तो उसकी कॉपी, पैरेंट्स का पैन कार्ड और ऐड्रेस प्रूफ की जरूरत होगी.पॉलिसी होल्‍डर का मेडिकल होना जरूरी है. पॉलिसी को लेने के लिए किसी एलआईसी ब्रांच में फॉर्म भरना होगा या फ‍िर एजेंट से संपंर्क कर सकते हैं.