यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल की ओर से पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को फिर से बहाल किया जा रहा है. इस क्रम में वर्तमान मे चलाई जा रही पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के अलावा 26 जुलाई से 6 ट्रेनें और चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें बरौनी से पटना और दानापुर के बीच के अलावा आरा और सासाराम के बीच चलाई जाएंगी. इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के रूट्स, स्टॉपेज और टाइमिंग पहले की तरह रहेगी. परिचालन से जुड़ी तमाम तरह की जानकारियों के लिए यात्री एनटीईएस के जरिये या फिर 139 पर कॉल कर मदद ले सकते हैं.Railway (1)03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन पटना से 08.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 13.25 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी. वहीं, 03283 बरौनी-पटना मेमू पैसेजर स्पेशल 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी जंक्शन से 14.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 19.20 बजे पटना पहुंचेगी.

03217 बरौनी-दानापुर मेमू स्पेशल: 03217 बरौनी-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 27 जुलाई 2021 से अगले आदेश तक बरौनी से 05.00 बजे खुलकर 09.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.03218 दानापुर-बरौनी मेमू स्पेशल: 03218 दानापुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 26 जुलाई से अगले आदेश तक दानापुर से 17.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 23.10 बजे बरौनी पहुंचेगी. ये ट्रेनें हर दिन चलेंगी.03672 सासाराम-आरा डेमू स्पेशल: 03672 सासाराम-आरा डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 26 जुलाई से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिन सासाराम से 11.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 14.20 बजे आरा पहुंचेगी.


03673 आरा-सासाराम डेमू स्पेशल: 03673 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 26 जुलाई से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिन आरा से 15.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 18.25 बजे सासाराम पहुंचेगी.