भारतीय रेलवे की ओर से लगातार ट्रेन सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में प्रभावित हुई ज्यादातर ट्रेनें पटरी पर आ चुकी हैं. एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा अब पैसेंजर ट्रेन सेवाएं भी कई रूट्स में शुरू की जा चुकी हैं, जबकि कई रूट्स में पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इस बीच कई कारणों से ट्रेन के रूट में बदलाव किए गए हैं, जबकि कुछ ट्रेनों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. ताजा अपडेट दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन और पश्चिम बंगाल के मालदह स्टेशन के बीच चलनेवाली ट्रेन को लेकर है.ट्रेन संख्या 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन समर स्पेशल ट्रेन का ये बदला हुआ समय 3 अगस्त 2021 से लागू होगा. यदि आप भी ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो टाइमिंग में हुए इन बदलावों के बारे में जान लेना बेहतर रहेगा. खासकर भागलपुर, जमालपुर, कहलगावं और सुल्तानगंज के यात्रियों के लिए. रेलवे ने Anand Vihar Malda Special Train का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है.
03436 आनंद विहार-मालदा टाउन समर स्पेशल ट्रेन बिहार के जमालपुर जंक्शन पर शाम 5:40 की बजाय शाम 5:33 पर ही आ जाएगी, जबकि 5:45 की बजाय 5:38 बजे प्रस्थान करेगी. सुल्तानगंज स्टेशन पर भी ट्रेन के आगमन और प्रस्थान में 18 मिनट का बदलाव किया गया है. ट्रेन शाम 6:28 की बजाय शाम 6:10 बजे आएगी और 2 मिनट ठहरकर प्रस्थान कर जाएगी.भागलपुर जंक्शन पर यह ट्रेन शाम 6:55 की बजाय 10 मिनट पहले 6:45 बजे ही आ जाएगी, जबकि 7:00 बजे की बजाय 6:55 बजे प्रस्थान कर जाएगी. ट्रेन का स्टॉपेज पहले की तरह 5 मिनट रहेगा. कहलगांव स्टेशन पर भी ट्रेन शाम 7:27 की बजाय 5 मिनट पहले 7:22 बजे आएगी और 2 मिनट रूककर खुल जाएगी. बाकी स्टेशनों पर पुराना शेड्यूल ही जारी रहेगा.
एक और जरूरी सूचना: पुणे और लखनऊ जंक्शन के बीच चलाई जा रही 02099 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर तक हर मंगलवार को पुणे से सुबह 11.30 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 3.40 पर भोपाल और दोपहर 1.15 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी.वापसी में लखनऊ जंक्शन और पुणे के बीच स्पेशल ट्रेन संख्या 02100 हर बुधवार लखनऊ स्टेशन से शाम 4.20 बजे खुलेगी और अगले दिन गुरुवार को रात 2.55 बजे भोपाल और शाम 6.45 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अक्टूबर तक चलेगी.
0 टिप्पणियाँ