नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच दूसरा टी20 मैच आज खेला जाएगा. भारतीय खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के चलते 27 जुलाई को होने वाला दूसरा टी20 मैच एक दिन के लिए टाल दिया गया था. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई वाली टीम इंडिया (Team India) के पास श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब टी20 सीरीज पर भी कब्जा (India vs Sri Lanka, 2nd T20I) करने का बेहतरीन मौका है. भारतीय टीम ने पहला टी20 मैच 38 रन से जीता था. दूसरे टी20 में भारत अगर जीत हासिल करता है तो उसे 3 मैचों


की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल हो जाएगी.


भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच किस समय शुरू होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई (बुधवार) को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा. टॉस रात 7.30 बजे होगा.

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच कहां होगा?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई (बुधवार) को कोलंबो में आर प्रेमादासा स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच कहां देखें?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैचों का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए https://hindi.news18.com/news/sports/cricket/ को फॉलो कर सकते हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी.

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना