यूपी में इन दिनों मानसून (Monsoon) पूरी तरह से सक्रिय है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में पिछले तीन दिनों से तेज बारिश हो रही है. पश्चिमी यूपी में मंगलवार को सुबह से ही तेज बारिश (Rain Alert) होती रही. रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा. यूपी के 41 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, हरदोई समेत कई जिलों में आज भी तेज बारिश की चेतावनी मौसम विभाग (Weather Department) की तरफ से दी गई है.

मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक तेज बारिश के साथ ही 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं (Strong Wind) भी चल सकती हैं. मंगलवार को पश्चिमी यूपी पूरी तरह से बारिश से सराबोर रहा. सुबह से रात तक रुक रुककर बारिश होती रही. जिसकी वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया. लखनऊ में पूरे दिन बादलों के साथ तेज बारिश (Rain Alert) होती रही. आज भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है.

एटा में बारिश से बाढ़ जैसे हालात

यूपी के एटा में लगातार 5 घंटे हुई बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए. निचले इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया. पानी की वजह से शहर कोतवाली में भी दो फीट पानी भर गया. इस दौरान सभी को पानी में घुसकर ही आवाजाही करनी पड़ी. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के 41 जिलों में आज तेज बारिश हो सकती है. इसमें वेस्टर्न के साथ ही ईस्टर्न यूपी के कई इलाके भी शामिल हैं. बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बहुत बढ़ गया है. पिछले दिनों बिजली गिरने की वजह से यूपी में बहुत सी जानें गई थीं.