नई दिल्ली. फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने गुरुवार को ऐलान किया है कि कंपनी की वेबसाइट या ऐप  में बग खोजने वाले को 3 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. कंपनी के बयान के मुताबिक, ''बग बाउंटी प्रोग्राम (Zomato Bug Bounty) प्रोग्राम कंपनी की सुरक्षा बढ़ाने की कोशिशों का अहम हिस्सा है. हम उम्मीद करते हैं कि इससे हैकर कम्युनिटी को बग खोजने का प्रोत्साहन मिलेगा. हमारे प्रोग्राम में आपके शामिल होने का शुक्रिया. हमें आगे आपकी रिपोर्ट का इंतजार रहेगा.''


जोमैटो के सिक्योरिटी इंजीनियर यश सोढ़ा ने ट्वीट करके जोमैटो बग बाउंटी प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी.