रेलयात्रियों के लिए दो अच्छी खबरे हैं. पहली खबर एक लॉन्ग रूट की एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को लेकर है. वहीं दूसरी खबर बिहार के पटना-भागलपुर रेलखंड पर स्थित किऊल जंक्‍शन से सटे बड़हिया स्टेशन और गाजीपुर से सटे गहमर स्टेशन के यात्रियों के लिए है. बड़हिया स्टेशन पर लगभग सारी महत्वपूर्ण ट्रेनों का स्टॉपेज खत्म कर दिया गया था और यहां के स्थानीय लोग लंबे समय से आंदोलनरत थे. स्थानीय से लेकर मंत्री स्तर तक की पैरवी और ​चिट्ठी पत्री काम नहीं आई, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने हार नहीं मानी. आखिरकार रेलवे ने बड़हिया स्टेशन पर 10 ट्रेनों का ठहराव दे ही दिया.पहले स्पेशल ट्रेन के बारे में बता देते हैं. दरअसल यात्रियों की सुविधा के लिए बरौनी, धनबाद, जसीडीह के रास्ते रक्सौल-सिकंदराबाद के बीच चलाई जा रही ट्रेन 07025/07026 रक्सौल-सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन की परिचालन सेवा का विस्तार कर दिया गया है. यह ट्रेन अब एक नवंबर 2021 तक चलाई जाएगी. ट्रेन का ठहराव, रूट और समय पहले की तरह रहेगा. 07026 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबत तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी, जबकि 07025 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन एक नवंबर 2021 तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी.


वहीं पूर्व मध्य रेलवे ने बड़हिया स्ट्रेशन पर 10 ट्रेनों के ठहराव के बारे में भी सूचना जारी की है. 5 अगस्त यानी आज से ही दानापुर मंडल के बड़हिया स्टेशन पर 5 जोड़ी और गहमर स्टेशन पर 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक, 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल बड़हिया स्टेशन 03.40 बजे पहुंचकर 03.42 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि 02352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल बड़हिया स्टेशन 22.58 बजे पहुंचकर 23.00 बजे प्रस्थान करेगी.03331 धनबाद-पटना स्पेशल बड़हिया स्टेशन 14.07 बजे पहुंचकर 14.09 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि 03332 पटना-धनबाद स्पेशल बड़हिया स्टेशन 10.32 बजे पहुंचकर 10.34 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं 05027 हटिया-गोरखपुर स्पेशल बड़हिया स्टेशन 03.26 बजे पहुंचकर 03.28 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि 05028 गोरखपुर-हटिया स्पेशल बड़हिया स्टेशन 19.30 बजे पहुंचकर 19.32 बजे प्रस्थान करेगी.

08183 टाटा-दानापुर स्पेशल बड़हिया स्टेशन 16.39 बजे पहुंचकर 16.41 बजे प्रस्थान करेगी और 08184 दानापुर-टाटा स्पेशल बड़हिया स्टेशन 08.20 बजे पहुंचकर 08.22 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं 03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल बड़हिया स्टेशन 08.46 बजे पहुंचकर 08.48 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि वापसी में 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल बड़हिया स्टेशन 18.23 बजे पहुंचकर 18.25 बजे प्रस्थान करेगी.अब बात करें गहमर स्टेशन पर ठहराव प्रदान की गई ट्रेनों के बारे में तो, यहां 02333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग स्पेशल 06.20 बजे पहुंचकर 06.22 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि वापसी में 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल गहमर स्टेशन 20.06 बजे पहुंचकर 20.08 बजे प्रस्थान करेगी. इसके अलावा 03005 हावड़ा-अमृतसर स्पेशल गहमर स्टेशन 05.38 बजे पहुंचकर 05.40 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि वापसी में 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल गहमर स्टेशन 19.17 बजे पहुंचकर 19.19 बजे प्रस्थान करेगी.