Bank holidays in September 2021: आज के डिजिटल युग में काफी कुछ ऑनलाइन हो गया है. बैंक से जुड़े बहुत सारे काम ऑनलाइन हो गए हैं. मोबाइल बैंकिंग की सुविधा ने काफी कुछ आसान कर दिया है. बावजूद इसके बैंक से जुड़े बहुत सारे काम ऐसे हैं, जिनके लिए ब्रांच जाना जरूरी होता है. चेक क्लियरेंस, लोन, डिमांड ड्राफ्ट जैसी सेवाओं के लिए ब्रांच जाना होता है.

ऐसे में अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आपको बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी रखनी होती है. कहीं ऐसा न हो कि आप किसी काम से निकलें और बैंक उस दिन बंद हो. ऐसे में आपको वापस लौटना पड़ सकता है. यहां हम आपको बैंकों के हॉलीडे की पूरी लिस्‍ट उपलब्ध करा रहे हैं. ऐसे में आप समय रहते अपने काम निपटा सकते हैं.

बता दें कि हर महीने प्रत्येक रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहता है. इसके साथ ही यहां हम आपको बताएंगे कि सिंतबर, 2021 (Bank holidays in September 2021) में किन तारीखों को बैंकों में छुट्टी रहेगी.

इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

5 सितंबर, 2021: इस दिन रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
8 सितंबर, 2021: इस दिन श्रीमंत शंकरदेव तिथि होने के कारण कई बैंकों में छुट्टी रहेगी.
9 सितंबर, 2021: इस दिन सुहाग का पर्व तीज होने के कारण कई बैंकों की छुट्टी रहेगी.
10 सितंबर, 2021: इस दिन गणेश चतुर्थी है. इस बड़े पर्व के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा.

11 सितंबर, 2021: इस दिन दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
12 सितंबर, 2021: इस दिन रविवार होने के चलते साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
17 सितंबर, 2021: इस दिन कर्मा पूजा होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी.
19 सितंबर, 2021: इस दिन रविवार होने के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी.

20 सितंबर, 2021: इस दिन इंद्र जात्रा होने के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी.
21 सितंबर, 2021: इस दिन नारायण गुरु समाधि दिवस होने के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा.
25 सितंबर, 2021: इस दिन चौथा शनिवार होने के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी.
26 सितंबर, 2021: इस दिन रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

जरूरी नहीं कि सारे बैंक 12 दिन बंद रहें!

सितंबर महीने में बैंक 12 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. आरबीआई द्वारा तय 8, 9, 10, 11, 17, 20 और 21 सितंबर की छुट्टियां नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हैं. इस कारण आपको समस्‍या न हो, इसलिए आप ये तारीखें नोट कर के रख लें, नहीं तो आपके बैंक से संबंधित काम अटक सकते हैं. बता दें कि मौजूदा समय में लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं. इससे ग्राहकों के अधिकांश बैंकिंग से जुड़े काम घर बैठे ही पूरे हो जाते हैं.

हालांकि, बहुत सारे ग्राहक डिजिटल फ्रेंडली नहीं होते और अपने काम के लिए बैंक ब्रांचेस पर ही आश्रित होते हैं. वहीं डिजिटली स्मार्ट ग्राहकों को भी चेक क्लियरेंस, लोन, डीडी जैसी कुछ सेवाओं के लिए बैंक शाखा जाना ही पड़ता है. जब आप घर से बैंक के लिए निकल रहे हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि उस दिन बैंक खुला है या नहीं. इसके लिए आपको बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.