अब ट्रेन टिकटों की बुकिंग करते समय आपको कुछ खास तरह के कोड का खयाल रखना होगा. ऐसा इसलिए है, क्‍योंकि आप गलत कोच व कैटैगरी में के लिए टिकट न बुक कर लें. दरअसल, इंडियन रेलवे ने सीटों की बुकिंग कोड और कोच कोड में कुछ बदलाव किया है. बीते कुछ सालों में रेलवे ने नये तरह के कोच की शुरुआत की है. इस कोड के जरिए ही पैसेंजर्स टिकटों की बुकिंग करते समय अपनी पसंदीदा कैटेगरी की सीट चुनते हैं. रेलवे ने देशभर के कई रूट्स पर विस्‍टाडोम कोच की भी शुरुआत की है.

इसके अलावा भी रेलवे कई अन्‍य तरह के कोच की शुरुआत करने वाला है. इसमें AC-3 टियर की इकोनॉमी क्‍लास भी शामिल है. इस तरह के कोच में 83 बर्थ होंगे. हालांकि अभी तक इकोनॉमी क्‍लास के इन थर्ड एसी कोच में सीट बुकिंग के लिए किराया नहीं तय किया गया है.

टूर‍िज्‍़म के लिए खास तौर से तैयार किए गए हैं विस्‍टाडोम कोच

टूरिज्‍म को ध्‍यान में रखते हुए अब रेलवे इस तरह के कोच का इस्‍तेमाल लगभग हर रूट पर करने की तैयारी में है. विस्‍टाडोम कोच का कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि यात्री ट्रेन के अंदर बैठे ही बाहर के नजारे देख सकते हैं. इन कोच की छट भी शीशे की होगी. कहा जा रहा है कि रेलवे लगभग हर राज्‍य में ऐसी कम से कम एक ट्रेन चलाएगा. वर्तमान में विस्‍टाडोम कोच मुंबई के दादर से लेकर गोवा के मडगावं तक चलती है.

रिपोर्ट्स की मानें तो इन सभी कैटेगरी के कोच व सीटों के कोड के बारे में सभी जोन के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर्स को नोटिफाई किया जा चुका है. इन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि थर्ड एसी क्‍लास इकोनॉमी कोच का बुकिंग कोड 3E होगा और कोच का कोड M होगा. इसी प्रकार विस्‍टडोम एसी कोच का कोड EV रखा गया है. नीचे देखते हुए किसी तरह के कोच का बुकिंग कोड क्‍या है.

क्‍या है नया बुकिंग कोड और कोच कोड


कोच क्‍लासबुकिंग कोडकोच कोड
विस्‍टाडोमV.S.AC DV
स्‍लीपरS.L. S
एसी चेयरकारC.CC
थर्ड एसी3AB
एसी थ्री टियर इकोनॉमी3EM
सेकेंड एसी2AA
गरीब रथ एसी थ्री टियर3AG
गरीब रथ चेयरकारCCJ
फर्स्‍ट एसी1AH
एग्‍जीक्‍युटिव क्‍लासE.CE
अनूभुति क्‍लासE.AK
फर्स्‍ट क्‍लासF.CF
विस्‍टाडोम एसीE.VE.V