अगर आप भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के ग्राहक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि बीएसएनएल ने अपने एनुअल पैक में एक बड़ा बदलाव किया है जिसके कारण आप इस प्लान का ज्यादा दिनों तक लाभ ले सकते हैं. बीएसएनएल ने अपने एनुअल प्लान की वैलिडिटी 60 दिनों तक बढ़ा दी है जिसके बाद आप 425 दिन तक इस प्लान का लाभ ले सकते हैं.
BSNL के एनुअल प्लान की कीमत 2399 रुपये है और इस प्लान में ग्राहकों को पहले 364 दिन की वैलिडिटी मिलती थी लेकिन अब कंपनी ने इसके वैलिडिटी को 2 महीने यानी 60 दिनों के लिए बढ़ा दिया है और अब ग्राहक 425 दिन तक इस प्लान का लाभ ले सकते हैं. इस प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा मिलता है और इस डेटा के खत्म होने के बाद आप 80kbps की स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस प्लान का लाभ आप 19 नवंबर, 2021 तक ले सकते हैं.
प्लान में अन्य कई लाभ भी मौजूद
इस प्लान के तहत आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें आपको प्रतिदिन 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिलती है. इसके साथ इस प्लान में आपको 425 दिनों के लिए अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ फ्री बीएसएनएल ट्यून्स की सुविधा भी मिलेगी और तो और आप EROS NOW के कंटेंट का भी फ्री में मजा ले सकेंगे.
1999 रुपये वाले प्लान में भी हुआ बदलाव
BSNL ने इस प्लान के अलावा 1999 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किया है. इस प्लान की बात की जाए तो इसमें 500GB रेग्युलर डेटा के साथ 100GB एडिशनल डेटा ऑफर किया जाता है जो कि अब 90 दिनों बाद रिचार्ज करवाने वाले ग्राहकों के लिए नियमित कर दिया गया है. इसके साथ ही स्पीड को घटाकर 80kbps कर दिया गया है. इस प्लान में बिना किसी FUP लिमिट के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है और इसके साथ ही इसमें प्रतिदिन 100 SMS के साथ-साथ अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ फ्री PRBT मिलती है. इसमें आप Lokdhun के कंटेंट का भी एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं और इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है. अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में साल भर के लिए Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
1 टिप्पणियाँ
https://bestpreppingtips.com/tools/best-solar-chargers-and-solar-generators/
जवाब देंहटाएंbest camping power bankWe will present a number of solar chargers and generators that will be your faithful companion during your outdoor adventures and or during emergency situations. They are also immensely helpful when the grid goes off and you need to charge your devices in order to survive.