आज 11 अगस्त को महिलाओं का खास दिन हरियाली तीज है. हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ये त्योहार मनाया जाता है. इस​ दिन महिलाएं पति की लंबी आयु की कामना के साथ महादेव और पार्वती का व्रत रखती हैं और विधि विधान से उनका पूजन करती हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से महादेव और माता पार्वती प्रसन्न होते हैं और महिलाओं को सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद देते हैं.

कहा जाता है कि हरियाली तीज के दिन ही महादेव माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न हुए थे और उनसे ​विवाह करने को राजी हुए थे. इसलिए आज के दिन यदि कोई कन्या माता पार्वती और महादेव का पूजन विधि विधान से करे, तो उसे मनचाहा वर प्राप्त होता है. हरियाली तीज का दिन यदि महिलाएं कुछ उपाय करें तो उनके वैवाहिक जीवन के तमाम कष्ट दूर होते हैं. यहां जानिए राशि के अनुसार आज कौन से उपाय करने से महिलाओं की किस्मत चमक उठेगी.

मेष राशि: मेष राशि की महिलाएं आज के दिन मंदिर में जाकर महादेव और माता पार्वती का पूजन करें, इसके बाद किसी ब्राह्मण को केले का दान करें.

वृषभ राशि: वृषभ राशि की महिलाएं आज माता पार्वती को 16 श्रंगार का सामान अर्पित करें और चुनरी पहनाएं. इसके बाद पांच सुहागिनों को हरी चूड़ियों का दान करें.

मिथुन राशि: मिथुन राशि की सुहागिनें पूजा से निवृत्त होने के बाद बच्चों को खीर खिलाएं और किसी जरूरतमंद को भी खीर दान करें.

कर्क राशि: कर्क राशि की महिलाएं आज के दिन माता पार्वती को इत्र और सफ़ेद फूल चढ़ाएं. आप चाहें तो सफेद पुष्प की माला भी चढ़ा सकती हैं.

सिंह राशि: सिंह राशि की महिलाओं को आज के दिन शिवलिंग पर दूध, चीनी और कच्चे चावल अर्पित करने चाहिए. अगर संभव हो तो यही चीजें दान भी करें.

कन्या राशि: कन्या राशि की महिलाएं यदि आज के दिन पति के साथ मिलकर रुद्राभिषेक करें तो उनके जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी.

तुला राशि: तुला राशि की महिलाएं माता पार्वती को हरे रंग की साड़ी अर्पित करें और बच्चों को हरे रंग के वस्त्र दान करें.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि की महिलाएं आज के दिन माता को 16 श्रंगार का सामान, चुनरी और नारियल चढ़ाएं.

धनु राशि: धनु राशि की महिलाएं पूजा पाठ करने के बाद किसी अनाथालय में जाकर जरूरतमंद बच्चों के लिए सामर्थ्य के अनुसार दान करें. यदि दान नहीं कर सकतीं तो दान के पैसे निकालकर रख दें. बाद में किसी दिन दान कर दें.

मकर राशि: मकर राशि की महिलाएं आज ​बुजुर्गों की सेवा करें और उन्हें फल और मिष्ठान दान करके उनका आशीर्वाद लें.

कुंभ राशि: कुंभ राशि की महिलाएं पूजन के बाद किसी गरीब को हरी दाल और हरी सब्जियां दान करें.

मीन राशि: मीन राशि की महिलाएं शिव पार्वती के अलावा आज के दिन भगवान नारायण की भी पूजा करें और उन्हें पीले फूल चढ़ाएं.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)