Indian Railways Online Ticketing System: ट्रेनों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियम बदल दिए गए हैं. अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) से ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले लोगों को अब अपना मोबाइल नंबर और ईमेल का वेरीफिकेशन कराना होगा. इसके बाद ही आप ऑनलाइन ट्रेन का टिकट ले सकेंगे. इस वेरिफिकेशन में आपको 50 से 60 सेकंड का समय लगेगा. इसके बिना आप टिकट बुक नहीं कर सकेंगे.किनके लिए बदला गया नियम?........... जिन लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय से ट्रेन का टिकट बुक नहीं कराया है. ऐसे यात्रियों को आइआरसीटीसी के पोर्टल से टिकट खरीदने के लिए पहले उन्हें अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को वेरीफाई करना होगा. इसके बाद ही वो ट्रेन का टिकट ऑनलाइन खरीद सकेंगे. हालांकि अक्सर टिकट खरीदने वाले यात्रियों को इस प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा.
क्या करना होगा?........... सबसे पहले आइआरसीटीसी पोर्टल पर लॉगइन करना है, यहां वेरीफिकेशन विंडो खुलेगी. इस पर पहले से रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर डालें. अब बाईं तरफ एडिट और दाई तरफ वेरिफिकेशन का विकल्प होता है. एडिट विकल्प को चुन कर आप अपना फोन नंबर या ईमेल चेंज कर सकते हैं.वहीं दाईं तरफ वाले वेरिफिकेशन का ऑप्शन चुनने पर आपके नंबर पर एक ओटीपी (One Time Password) आएगा. ओटीपी डालने पर आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाता है. इसी तरह ईमेल के लिए भी वेरिफिकेशन करना होगा. ईमेल पर मिले ओटीपी के माध्यम से इसे वेरीफाई किया जाता है.
बता दें कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के कारण ट्रेन सेवाएं काफी प्रभावित हुई थीं, जो अब काफी हद तक सामान्य हो गई हैं. रेलवे की ओर से लगभग हर रूट्स में लगातार एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही हैं. कोरोना की लहर कम होते ही टिकट की बिक्री भी बढ़ गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो अभी 24 घंटे में करीब सात लाख से ज्यादा रेल टिकट बुक हो रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ