यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार (Kalyan Singh Funeral) आज दोपहर में 2 बजे नरौरा में गंगा घाट पर किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर सुबह 7 बजे अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम से पूर्व सीएम के पैतृक गांव मढ़ौली पहुंचेगा. इसके बाद मढ़ौली से दोपहर दो बजे नरौरा के लिए वह अंतिम सफर पर निकलेंगे. राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उमा भारती, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह समेत बीजेपी के कई दिगग्ज नेता उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

कल्याण सिंह के निधन (Kalyan Singh Passed Away)  के शोक में यूपी में आज सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. शनिवार को ही पूरे राज्य में दो दिन के राजकीय शोक और एक दिन के सार्वजनिक अवकाश का ऐलान (Public Holiday Today) कर दिया गया था. बता दें कि शनिवार रात सवा नौ बजे 89 साल की उम्र में यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का निधन हो गया था. लंबे समय से बीमारी की वजह से वह लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती थे. कल्याण सिंह के निधन से दुखी बीजेपी यूपी में तीन दिन तक कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगी.

यूपी में आज स्कूल-दफ्तर बंद

आज सार्वजनिक अवकाश के चलते पूरे राज्य में स्कूल और दफ्तर बंद रहेंगे. यूपी सरकार की तरफ से इसे लेकर ऐलान पहले ही किया जा चुका है. बता दें कि कल्याण सिंह का नाम बीजेपी के दिगग्ज नेताओं में शुमार है. वह राजस्थान के राज्यपाल भी रह चुके हैं. उनके निधन पर यूपी में दो दिन के राजकीय शोक और आज एक दिन के सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है.

राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह के निधन पर सीएम अशोक गहलोत ने भी मंत्रि परिषद की बैठक में दुख जाहिर किया था. कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर रविवार शाम 6 बजे लखनऊ से अलीगढ़ के अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम पहुंचा था. इस दौरान उनके साथ मौके पर योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. इससे पहले पीएम मोदी ने लखनऊ पहुंचकर पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

पीएम मोदी ने पूर्व सीएम को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी रविवार को लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित कल्याण सिंह के आवास पहुंचे थे. वहीं पर उनका पार्थिव शरीर रखा गया था. इस दौरान पीएम ने उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे. कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां नरौरा घाट पर पूरी की जा चुकी हैं.