नई दिल्ली. अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank- PNB) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. दरअसल, बैंक ने अपने खाताधारकों को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है. बैंक अपने ग्राहकों की बचत को कम करने जा रहा है यानी बचत खाते पर ब्याज दर में कटौती. पंजाब नेशनल बैंक 1 सितंबर 2021 से बचत खाते में जमा पर ब्याज दर में कटौती करने वाला है. यह जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली है.
जानिए क्या होंगी नई दरें
बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 3 फीसदी से घटाकर 2.90 फीसदी करने का फैसला किया है. बैंक के इस फैसले का असर नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर पड़ेगा.
SBI ने भी घटाई ब्याज दरें
आपको बता दें कि हाल ही में देश के सबसे बड़ सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को घटाने का फैसला किया था. SBI ने जहां ब्याज दर को घटाकर सालाना 2.70 प्रतिशत कर दिया है.
जानिए सरकारी बैंकों में बचत खाते पर ब्याज दरें
आईडीबीआई बैंक – 3 से 3.4 फीसदी
केनरा बैंक – 2.90 फीसदी से 3.20 फीसदी
बैंक ऑफ बड़ौदा – 2.75 फीसदी से 3.20 फीसदी
पंजाब एंड सिंध बैंक – 3.10 फीसदी इंट्रेस्ट मिल रहा है
ये प्राइवेट बैंक दे रहे 4 से 6 फीसदी ब्याज
आईसीआईसीआई बैंक – 3 से 3.5 फीसदी
कोटक महिंद्रा बैंक – 3.5 फीसदी से 4 फीसदी
इंडसइंड बैंक – 4 से 6 फीसदी
ये बैंक देते हैं 7 फीसदी ब्याज
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक – 7 फीसदी
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक – 7 फीसदी
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक – 6.25 फीसदी
0 टिप्पणियाँ