उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में जालंधर कैंट-चिहेरू स्टेशनों के मध्य किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. इस वजह से कई रूट की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार इस रेलखंड में किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कई ट्रेनों का रूट बदला गया है.
इन कारणों से प्रभावित हो रही ट्रेन सेवाओं को लेकर भारतीय रेलवे यात्रियों को अलर्ट भी जारी कर रहा है. इधर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से भी इस संबंध में सूचना जारी की गई है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया अपरिहार्य कारणों से इस जोन से खुलने या गुजरने वाली कई ट्रेनें मंगलवार को प्रभावित रहेंगी.
🔸 कैंसिल रहेंगी ये स्पेशल ट्रेनें:
1. गाड़ी संख्या 02422, जम्मू तवी – अजमेर स्पेशल रेल सेवा जो दिनांक 24.08.21 को जम्मू तवी से प्रस्थान करनी है, रद्द रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 09613, अजमेर – अमृतसर स्पेशल रेल सेवा जो दिनांक 23.08.21 को अजमेर से प्रस्थान करनी है, रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 09612, अमृतसर-अजमेर स्पेशल रेल सेवा जो दिनांक 24.08.21 को अमृतसर से प्रस्थान करनी है, रद्द रहेगी.
4. अमृतसर से 26 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार स्पेशल कैंसिल रहेगी.
🔸 2 स्पेशल ट्रेनों का बदला गया रूट
1. अमृतसर से 23 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग जालंधर सिटी-नकोदर जं.-फिल्लौर जं. के रास्ते चलेगी.
2. जम्मूतवी से 23 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 02332 जम्मूतवी-हावड़ा स्पेशल परिवर्तित मार्ग जालंधर सिटी-नकोदर जं.-फिल्लौर जं. के रास्ते चलेगी.
🔸 ये 13 ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित
1. टाटा से 23 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 08103 टाटा-अमृतसर स्पेशल का आंशिक समापन रूड़की में किया जाएगा. रूड़की और अमृतसर के मध्य यह निरस्त रहेगी.
2. कोलकाता से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 02357 कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल का आंशिक समापन लखनऊ में किया जाएगा. लखनऊ और जम्मूतवी के मध्य यह निरस्त रहेगी.
3. पटना से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल का आंशिक समापन बरेली में किया जाएगा. बरेली और जम्मूतवी के मध्य यह निरस्त रहेगी.
4. अमृतसर से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल बरेली से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी. अमृतसर और बरेली के मध्य यह निरस्त रहेगी.
5. जम्मूतवी से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 03152 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल सहारनपुर से कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी. जम्मूतवी और सहारनपुर के मध्य यह निरस्त रहेगी.
6. जम्मूतवी से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05098 जम्मूतवी-भागलपुर स्पेशल लक्सर जं. से भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी. जम्मूतवी और लक्सर के मध्य यह निरस्त रहेगी.
7. जम्मूतवी से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 08310 जम्मूतवी-संबलपुर स्पेशल दिल्ली से संबलपुर के लिए प्रस्थान करेगी. जम्मूतवी और दिल्ली के मध्य यह निरस्त रहेगी.
8. अमृतसर से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार स्पेशल दिल्ली से कटिहार के लिए प्रस्थान करेगी. अमृतसर और दिल्ली के मध्य यह निरस्त रहेगी.
9. अमृतसर से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल लक्सर जं. से जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी. अमृतसर और लक्सर जं. के मध्य यह निरस्त रहेगी.
10. अमृतसर से 24 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 02318 अमृतसर-कोलकाता स्पेशल लक्सर जं. से कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी. अमृतसर और लक्सर जं. के मध्य यह निरस्त रहेगी.
11. अमृतसर से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 08104 अमृतसर-टाटा स्पेशल लक्सर जं. से टाटा के लिए प्रस्थान करेगी. अमृतसर और लक्सर जं. के मध्य यह निरस्त रहेगी.
12. जम्मूतवी से 26 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 02358 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल लखनउ जं. से कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी. जम्मूतवी और लखनउ के मध्य यह निरस्त रहेगी.
13. जम्मूतवी से 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 02356 जम्मूतवी-पटना स्पेशल बरेली से पटना के लिए प्रस्थान करेगी. जम्मूतवी और बरेली के मध्य यह निरस्त रहेगी.
0 टिप्पणियाँ