Raksha Bandhan 2021: राखी या रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक माना गया है. यह त्योहार पूरे भारत में हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस दौरान बहनें अपने भाइयों की समृद्धि और लंबी आयु के लिए उनकी कलाई पर रंग-बिरंगी राखियां बांधती हैं. वहीं भाई भी अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं और उपहार देते हैं. अगर आप रक्षाबंधन के मौके को स्पेशल बनाना चाहते हैं और बहन के लिए राखी का गिफ्ट ढूंढ रहे हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं. दरअसल, पेटीएम (Paytm) और अमेजन (Amazon) जैसे ऐप के जरिए गिफ्ट कार्ड (Gift Card) खरीदने पर कुछ रोमांचक ऑफर्स और आकर्षक कैशबैक मिल रहे हैं.


अमेजन से खरीदें 5 हजार रुपये का गिफ्ट कार्ड पाएं 200 रुपये कैशबैक
रक्षाबंधन के मौके पर दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर एक बेहतरीन डील चला रहा है. इसके तहत अगर आप 5 हजार रुपये का ई-गिफ्ट वाउचर खरीदते हैं तो 200 रुपये का कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक आपके अमेजन पे बैलेंस में ऐड हो जाएगा. हालांकि गिफ्ट कार्ड खरीदते समय पेमेंट अमेजन पे यूपीआई (Amazon Pay UPI) से खरीदना होगा. इसके अलावा गिफ्ट कार्ड खरीदने से पहले रिवार्ड्स कलेक्ट भी करना होगा. गिफ्ट कार्ड अपने लिए खरीद सकते हैं या किसी दूसरे को दे सकते हैं.


पेटीएम पर भी चल रहे हैं कई ऑफर
पहला ऑफर- 2100 रुपये के पेटीएम गिफ्ट कार्ड खरीदने पर 50 रुपये का कैशबैक
दूसरा ऑफर- 2100 रुपये के पेटीएम गिफ्ट कार्ड खरीदने पर 20 रुपये का कैशबैक
तीसरा ऑफर- 501 रुपये के पेटीएम गिफ्ट कार्ड खरीदने पर 10 रुपये का कैशबैक


यह सभी ऑफर सेलेक्टेड यूजर्स के लिए मान्य है. आपके लिए यह ऑफर है या नहीं, इसे चेक करने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करें और Cashback & Offers सेक्शन में जाएं. इसके बाद Money Transfer, Wallet and Bank Offers में जाएं. वहां पर आपके लिए उपलब्ध ऑफर दिख जाएंगे. बता दें कि पेटीएम गिफ्ट वाउचर आपके पेटीएम बैलेंस में ऐड हो जाता है. इसे आप किसी दोस्त को या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते. पेटीएम गिफ्ट वाउचर से आप रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते हैं. इसके जरिए आप किसी मर्चेंट को भी पेमेंट कर सकते हैं.