नई दिल्ली. आज से राजधानी में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving License) समेत 32 सेवाएं लोगों को घर बैठे मिलेंगी. अब लोगों को कामों के लिए आरटीओ कार्यालय (Transport Department) जाने की जरूरत नहीं होगी. आरटीओ की 33 सेवाओं को बुधवार से ऑनलाइन किया जा रहा है. इसमें लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्‍ट भी शामिल हैं. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री (Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) बुधवार को आईपी एस्‍टेट आफिस से फेसलेस सुविधाओं (Faceless service) की शुरुआत करेंगे.


दिल्‍ली सरकार (Delhi Government ) द्वारा शुरू की जा रही फेसलेस सेवाओं में डुप्‍लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, पता में बदलाव, नए कंडक्‍टर लाइसेंस, रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट डुप्‍लीकेट लाइसेंस, एनओसी, इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट, डीएल रिप्‍लेसमेंट, रोड टैक्‍स, आरसी पर्टिकुलर, इंश्‍योरेंस एनओसी, माल वाहनों के लिए फ्रेश परमिट, रिन्‍यु परमिट, डुप्‍लीकेट परमिट, ट्रांसफर परमिट, सरेंडर परमिट, परमिट ट्रांसफर, पैसेंजर सर्विस व्‍हीकल बैज समेत कई अन्‍य परिवहन दस्‍तावेज ऑनलाइन हसिल किए जा सकेंगे. फेसलेस सर्विस से रोजाना हजारों आवेदकों को लाभ मिलेगा. लोगों को इन सेवाओं के लिए परविहन कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फेसलेस सेवाएं शुरू होने के बाद परिवहन कार्यालय में केवल स्‍थाई  ड्राइविंग लाइसेंसऔर फिटनेस टेस्‍ट के लिए जाने की जरूरत पड़ेगी. इसके बाद भी जिन लोगों के पास कंप्‍यूटर नही  है या फिर ऑनलाइन आवेदन में सक्षम नहीं है वो लोग सुविधा केन्‍द्र की मदद ले सकते हैं.


ये होगी प्रक्रिया


इसमें आवेदक आधार कार्ड के माध्‍यम से https://transport.delhi.gov.in/home/transport-department में किसी भी सेवा के लिए ऑनलाइन आवेदन करेगा. इसके बाद स्‍वत: ही फार्म में आवेदक का नाम,जन्‍म तिथि, पता, अभिभावक या पिता का नाम, आवेदन की फोटो रजिस्‍टर्ड हो जाएंगे. इस तरह पर्सनल डिटेल में किसी भी तरह का फेरबदल किया जाना संभव नहीं होगा. आवेदन के साथ आवेदक को फिजिल फिटनेस संबंधी घोषणा ऑनलाइन करनी होगी. आवेदन सबमिट होते ही आवेदक को एसएमएस के माध्यम से आवेदन नंबर प्राप्त हो जाएगा. इस नई व्यवस्था में आवेदक को डिजिटल फीस जमा करने पर एसएमएस के माध्यम से पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा. इसकी मदद से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. इसके साथ ही 1076 पर फोन कर भी मदद ली जा सकती हैै.


 लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्‍ट


आवेदक को अपने कम्प्यूटर पर एक टेस्ट देना होगा, जिसमे 20 सवाल पूछे जाएंगे जो 10 नंबर के होंगे. सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक संकेतों से सम्बंधित इन प्रश्नो का प्रकार वस्तुनिष्ट होगा. 6 नंबर पाने वाले आवेदक को पास माना जाएगा. इसके बाद लर्निंग लाइसेंस स्वत: ऑनलाइन जारी हो जाएगा, जो आवेदक द्वारा प्रिंट किया जा सकेगा.


1 करोड़ लर्निंग लाइसेंस बनते है प्रत्‍येक वर्ष


मौजूदा समय देश में प्रति वर्ष करीब 1 करोड़ लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनते हैं. परिवहन मंत्रालय अधिकारी के अनुसार अगर कोई व्यक्ति किसी का सहारा लेकर लर्निंग का टेस्ट पास भी कर लेता है तो स्थाई लाइसेंस के लिए परिवहन कार्यालय में टेस्ट देना अनिवार्य है, अगर पास नहीं कर पाया तो स्थाई लाइसेंस नहीं बन सकेगा.


दिल्‍ली में चार आफिस आज से बंद 


सरकार द्वारा 33 परिवहन सेवाओं के फेसलेस होते ही दिल्ली के चार MLO office आज से बंद हो जाएंगे. इनमें सराय काले खां, आईपी एस्टेट, वसंत विहार और जनकपुरी आफिस शामिल हैं. ये आफिस साधारण सुविधा केन्‍द्र के रूप में काम करेंगे. इन दफ्तरों के वाहन और सारथी पोर्टल से संबंधित कार्य दक्षिणी क्षेत्र में राजा गार्डन और द्वारका में होंगे. परिवहन विभाग ने