इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने घोषणा की है कि अहमदाबाद-मुंबई और लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों को शनिवार से फिर से शुरू किया जाएगा. IRCTC के मुताबिक, ट्रेन नंबर 82901/82902 अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद और ट्रेन नंबर 82501/82502 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ सप्ताह में चार दिन सोमवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी. यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in या IRCTC रेल कनेक्ट एप पर टिकट बुक कर सकते हैं.

दरअसल देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच रेलवे ने तेजस एक्सप्रेस के संचालन को रोक दिया था. नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस को अक्टूबर 2019 में लॉन्च किया गया था. यह पूरी तरह IRCTC द्वारा पूरी चलने वाली पहली ट्रेन है. इस ट्रेन के सफर से प्रत्येक दिशा में यात्रा को पूरा करने में छह घंटे से अधिक समय लगता है. तेजस ट्रेन यात्रियों को 25 लाख रुपये के रेल यात्रा बीमा के साथ-साथ विभिन्न आधुनिक सुविधाएं मुफ्त प्रदान करती है.

2020 में शुरू हुआ था अहमदाबाद-मुंबई मार्ग

अहमदाबाद-मुंबई मार्ग जनवरी 2020 में शुरू किया गया था. इसमें दो एक्जीक्यूटिव क्लास चेयर कार हैं, जिनमें से प्रत्येक में 56 सीटों के साथ-साथ आठ चेयर कार हैं, जिनमें से प्रत्येक में 78 सीटों की क्षमता है. यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाले भोजन और पेय पदार्थ प्रदान किए जाते हैं, जो टिकट के किराए में शामिल होते हैं. इस ट्रेन के हर डिब्बे में पानी की बोतल के अलावा आरओ वाटर फिल्टर लगा है. इस ट्रेन के यात्रियों को भी 25 लाख रुपये तक का रेल यात्रा बीमा प्रदान किया जाता है.

तेजस एक्सप्रेस के कोच यात्री सुरक्षा और आराम के लिए स्मार्ट सुविधाओं से लैस हैं. स्मार्ट कोच का उद्देश्य इंटेलिजेंट सेंसर-आधारित सिस्टम की मदद से यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करना है.