नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट (India vs England, 3rd Test) मैच से पहले ही बयानों का दौर एक बार शुरू हो गया है. इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर जसप्रीत बुमराह के इरादों पर सवालिया निशान खड़े किये वहीं विराट कोहली  (Virat Kohli) ने भी इंग्लिश टीम को चेतावनी दे दी है कि अगर उनके खिलाड़ियों को उकसाया गया तो वो पीछे हटने वालों में नहीं हैं. दूसरी ओर टोक्यो में पैरालंपिक खेलों (Tokyo Paralympics 2020) का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ और पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय एथलीटों को जीत की शुभकामनाएं दी हैं. आइए एक नजर डालते हैं 24 अगस्त की टॉप 10 खबरों पर.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर बुधवार से शुरू होगा. मैच से पहले विराट कोहली ने एक बार फिर प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया. विराट कोहली ने तीसरे मैच में भी लॉर्ड्स की टीम को उतारने के संकेत दिये हैं. मतलब एक बार फिर आर अश्विन को बेंच पर बैठना होगा.वहीं पहला टेस्ट खेलने वाले शार्दुल ठाकुर को तीसरे टेस्ट में शायद ही मौका मिलेगा.
विराट कोहली ने इंग्लैंड की टीम को चेतावनी दी कि अगर उनकी टीम के खिलाफ उकसाने वाली हरकतें हुई तो उनके खिलाड़ी पलटवार जरूर करेंगे. विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी टीम चुप बैठने वालों या पीछे हटने वालों में नहीं है. साथ ही विराट कोहली ने कहा कि वो किसी भी मैदान पर इंग्लैंड को हरा सकते हैं.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर जसप्रीत बुमराह की खेल भावना पर इशारों ही इशारों में सवाल खड़े किये. एंडरसन ने एक पोडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा कि ऐसा लग रहा था कि बुमराह उन्हें जानबूझकर शॉर्ट गेंद फेंक रहे थे और वो लगातार नो बॉल भी करा रहे थे. एंडरसन ने कहा कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में ऐसा महसूस नहीं किया है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए महिला टीम का ऐलान किया. तेज गेंदबाज मेघना सिंह और रेणुका सिंह ठाकुर को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली जबकि बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ की टीम में वापसी हुई. भारतीय टीम तीन वनडे, एक डे-नाइट टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने के लिए 29 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन बांग्लादेश पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इंग्लैंड की नई ‘हंड्रेड’ प्रतियोगिता में बर्मिंघम फीनिक्स का प्रतिनिधित्व करने वाले एलेन को पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और इंग्लैंड से रवानगी से पहले उनके सभी परीक्षण नेगेटिव आए थे. ढाका पहुंचने के 48 घंटे बाद हालांकि उनका परीक्षण पॉजिटिव आया है. एनजेडसी ने बयान में कहा, 'उसे टीम होटल में पृथकवास पर रखा गया है और जानकारी यह है कि वह हल्के लक्षण अनुभव कर रहा है.'
‘हमारे पास भी पंख है’ की थीम पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम के साथ मंगलवार को टोक्यो पैरालंपिक खेलों का आगाज हुआ जिसमें विपरीत परिस्थितियों में पैरा खिलाड़ियों की ऊंची उड़ान भरने के जज्बे को दर्शाया गया. पैरालंपिक खेलों के ध्वज को नेशनल स्टेडियम में ले जाने से पहले जापान के सम्राट नारुहितो ने लगभग खाली स्टेडियम में खेलों के शुरू होने की घोषणा की. बता दें पीएम मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दी हैं.
पूर्व ओलंपियन फुटबॉल खिलाड़ी और 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे ओ चंद्रशेखर का मंगलवार को निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे और उनके तीन बच्चे हैं. अपने खेल के दिनों में डिफेंडर की भूमिका निभाने वाले चंद्रशेखर कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे. उन्होंने कुछ टूर्नामेंटों में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी. वह 1962 जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के अलावा 1960 रोम ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि भारत उन कई देशों में शामिल है जो 2036, 2040 और इसके बाद होने वाले ओलंपिक की मेजबानी के इच्छुक हैं. आईओसी ने हाल में घोषणा की थी कि ब्रिसबेन 2032 ओलंपिक की मेजबानी करेगा. ‘वॉल स्ट्रीट जनरल’ की खबर में बाक के हवाले से कहा गया है कि पिछले महीने 2032 खेलों की मेजबानी के लिए आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन को चुने जाने के बावजूद आईओसी के पास 2036, 2040 और इसके बाद होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी के इच्छुक देशों की कतार है. खबर के अनुसार मेजबानी के इच्छुक देशों में इंडोनेशिया, भारत, जर्मनी और कतर शामिल हैं.
अफगानिस्तान की महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की सदस्यों को मंगलवार को काबुल से निकाला गया. महिला फुटबॉल टीम की सदस्य 75 से अधिक लोगों के उस समूह में शामिल थीं जिसने मंगलवार को काबुल से विमान में उड़ान भरी. फुटबॉल खिलाड़ियों की वैश्विक यूनियन ‘फिफप्रो’ ने जितना संभव हो उतने खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों को निकालने में मदद के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार को धन्यवाद दिया है. अफगानिस्तान से और अधिक लोगों को निकालने का काम जारी है.
विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स डब्ल्यूटीए शिकागो ओपन महिला टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में ताइवान की सीह सु वेई से सीधे सेटों में हार गयी. विश्व में 81वें रैंकिंग की सीह ने इस 41 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी को केवल 67 मिनट में 6-2, 6-3 से हराया. वीनस की यह इस सत्र में नौवीं हार है और वह विश्व रैंकिंग में 147वें स्थान पर खिसक गयी हैं.