नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) रिटायरमेंट के बाद से अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिये जाने जाते हैं. सहवाग जिस तरह खुलकर बेफिक्र अंदाज में बल्लेबाजी करते थे ठीक उसी तरह वो सोशल मीडिया की पिच पर भी ताबड़तोड़ शॉट खेलते दिखते हैं. सहवाग ने मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. सहवाग के वीडियो में एक बच्चा भैंस के ऊपर खड़ा होकर नहा रहा है. हरे रंग के पाइप से वो खुद पर पानी डाल रहा है और साथ-साथ भैंस भी नहा रही है.


बच्चे के भैंस पर चढ़कर नहाने के वीडियो में राजेश खन्ना की फिल्म अंदाज का गाना ‘जिंदगी एक सफर है सुहाना’ भी चल रहा है. सहवाग (Virender Sehwag shares Funny Video) ने इस वीडियो में कैप्शन लिखा, ‘गांव का जीवन, शहरों के लोग नहीं जानेंगे इसका मजा.’ वीरेंद्र सहवाग के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें असली देसी क्रिकेटर बताया जा रहा है.


सहवाग का गांव से गहरा रिश्ता
वीरेंद्र सहवाग खुद एक ग्रामीण इलाके में रहते थे. 20 अक्टूबर 1978 को सहवाग का जन्म नजफगढ़ में हुआ था. यहीं उन्होंने क्रिकेट का ककहरा सीखा. बाद में सहवाग फिरोजशाह कोटला स्टेडियम ट्रेनिंग के लिए आने लगे. वो आशीष नेहरा के साथ स्कूटर पर कोटला में प्रैक्टिस के लिए आते थे. सहवाग को दूध बेहद पसंद था. वो जब भी आशीष नेहरा को लेने उनके घर पहुंचते थे तो उनके हिस्से का दूध पी जाते थे.






सहवाग भले ही छोटे से गांव में पले-बढ़े लेकिन अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई. सहवाग ने टेस्ट में 23 और वनडे में 15 टेस्ट शतक ठोके. वो भारत के एकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में 2 तिहरे शतक ठोके हैं. वहीं एक तिहरे शतक से वो महज 7 रन से चूक गए थे. फिलहाल सहवाग का नाम टीम इंडिया के हेड कोच के दावेदारों में लिया जा रहा है. बता दें रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. हालांकि इस रेस में विक्रम राठौर सबसे आगे बताए जा रहे हैं. लालचंद राजपूत का नाम भी इस रेस में बताया जा रहा है.