जयपुर | ऐसा कहा जाता है डॉक्टर भगवान का रूप होते है और यह बात सत्य भी है। वही आज इस बात को चरितार्थ किया है जयपुर के जाने-माने न्यूरो सर्जन डॉक्टर योगेश गुप्ता ने।  डॉ. योगेश गुप्ता ने न्यूरो के मरीजों के लिए एक नयी पहल की है जिसमे मरीजों को अब न्यूरो रोग का ट्रीटमेंट बेहतर गुणवत्ता के साथ सस्ती दरों पर मिलेगा।  जो लोग आर्धिक रूप से कमजोर है उनके लिए यह पहल एक वरदान साबित हो रही है। डॉ योगेश गुप्ता की इस पहल से काफी लोग जो महगॉई के इस दौर में इलाज नहीं करवा पा रहे थे वो आज अपना इलाज करवा पा रहे है। 

डॉ. योगेश गुप्ता ने बताया की लंबे समय से लोगों में यह डर बना हुआ है की स्पाइन और ब्रेन की सर्जरी सफल नहीं होती है। सर्जरी होने के बाद मरीज किसी काम का नहीं रहेगा और इस ग़लतफ़हमी की वजह से मरीज अपना इलाज डालता रहता है और उस स्थिति  में सर्जरी के लिए डॉक्टर के पास आता है जब सर्जरी करने के बाद भी कुछ खास परिणाम सामने नहीं आते।  लोगो में न्यूरो सर्जरी को लेकर आत्मविश्वास बढे, इसके लिए डॉ. योगेश गुप्ता नए मरीजों को पुराने मरीजों से मिलवाते है और उनके जिससे उनका विश्वास बड़े और भविष्य में बेहतर जिंदगी जी सकते है

डॉ योगेश गुप्ता का सेंटर  जाँच से लेकर इलाज तक ,सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। सेंटर में आधुनिक ICU, मॉडुलर ऑपरेशन थियेटर और जाँच के लिए सिटी स्कैन मशीन उपलब्ध है। प्रियुष न्यूरो एंड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में माइक्रोस्कोप, एंडोस्कोप और मिनिमल इनवेसिव तकनीक से मरीजों का ब्रेन व स्पाइन का इलाज किया जाता है 

जल्द ही स्ट्रोक यूनिट शुरू करने का वजह 

डॉ. योगेश गुप्ता बताते है की आज भारत में होने वाली कुल मौतों में ब्रेन स्ट्रोक चौथा सबसे बड़ा कारन है।  राजस्थान में भी ब्रेन स्ट्रोक से कई मौते हो रही है।  मेरा विज़न है की जल्द से जल्द हम अपने सेण्टर पर स्ट्रोक यूनिट शुरू करे जिसमे में मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध करा सकें।