आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा सीजन की दुबई में फिर से शुरुआत हो चुकी है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस साल लीग का आयोजन भारत में कराने का फैसला किया था. मार्च में लीग की शुरुआत हुई. हालांकि 29 मैचों के बाद कोरोना के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया था. फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब लीग को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया. बीसीसीआई ने दूसरे फेज को दुबई में कराने का फैसला किया जैसा कि पिछली बार हुई था.

दूसरे फेज की शुरुआत के साथ ही धमाकेदार पारियों की छक्के-चौकों की बरसात भी शुरू हो चुकी है. साथ ही शुरू हो चुकी है बल्लेबाजों के बीच ऑरेंज कैप की रेस. हर सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है. इस कैप की स्थिति हर मैच के बाद बदलती रहती है. हर मैच के बाद जो खिलाड़ी इस सूची में पहले स्थान पर रहता है मैच के बाद यह कैप उसके सिर होती है. अंकतालिका की रेस जितनी रोमांचक और उतार-चढ़ाव भरी होती है उतनी ही ऑरेंज कैप की.

ऑरेंज कैप के लिए रेस हुई मजेदार

बीते साल यह कैप पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल के पास रही थी. उन्होंने 14 मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 670 रन बनाए थे. वह इस बार भी रेस में काफी बने हुए हैं. उनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन, चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डु प्लेसी भी शामिल हैं.दूसरे चरण के पहले मैच के बाद औरेंज कैप के टॉप-5 मे एक बदलाव हुआ है. चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ शीर्-5 में आ गए हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 88 रनों की पारी खेली. शिखर धवन पहले स्थान पर कायम हैं.

इस तरह है ऑरेंज कैप की लिस्ट

1)शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स)– 8 मैच, 380 रन
2) केएल राहुल – 7 मैच, 331 रन
3) फाफ डु प्लेसी (चेन्नई सुपर किंग्स) – 8 मैच 320 रन
4)पृथ्वी शॉ (दिल्ली कैपिटल्स) – 8 मैच 308 रन
5) ऋतुराज गायकवाड़ (सीएसके)- 8 मैच 284 रन