रोमांचक टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज (India vs South Africa, 1st ODI) में बुधवार से एक-दूसरे के सामने होंगी. पहले दो वनडे पार्ल के बोलैंड पार्क (Paarl ODI) में खेले जाएंगे. दोनों ही टीमें सीरीज में बेहतरीन आगाज चाहेंगी और खासतौर पर टीम इंडिया कम से कम वनडे सीरीज तो जीतना ही चाहेगी. टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को ही जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन गैर-अनुभवी साउथ अफ्रीकी टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की. हालांकि वनडे सीरीज के आगाज से पहले ये सवाल है कि पार्ल का मौसम (Paarl Weather Report) कैसा रहने वाला है? टेस्ट सीरीज के दौरान बादलों ने दोनों टीमों और फैंस को परेशान किया कहीं बोलैंड पार्क में भी तो बारिश का खतरा नहीं है?

मौसम वेबसाइट्स के मुताबिक फैंस के लिए खुशखबरी है. बुधवार को पार्ल का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. दिनभर धूप रहेगी और रात में भी बादल नहीं बरसेंगे. बारिश की संभावना 5 फीसदी से भी कम है और तापमान 34 डिग्री रहने वाला है. हालांकि बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है क्योंकि रात में ओस गिरने की संभावना है जिससे की बोलैंड में टॉस जीतकर फील्डिंग करना सही रहेगा.

पार्ल की पिच रिपोर्ट

पार्ल के बोलैंड पार्क की बात करें तो भारत ने इस मैदान पर कभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई वनडे नहीं खेला है. मौजूदा टीम की बात करें तो कोई खिलाड़ी इस मैदान पर नहीं खेला है. हालांकि अच्छी बात ये है कि बोलैंड पार्क की पिच बल्लेबाजी के लिए कमाल है. यहां बड़े स्कोर बनते हैं और केएल राहुल की मानें तो इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. केएल राहुल ने तो मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन और युजवेंद्र चहल दोनों को खिलाने के संकेत दे दिए हैं.

भारत का वनडे स्क्वाड– केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव, नवदीप सैनी.

साउथ अफ्रीका का वनडे स्क्वाड- टेंबा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान) क्विंटन डिकॉक, जुबैर हमजा, मार्को यानसन, यानेमन मलान, सिसांदा मगाला, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसै, काइल वरेन