पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (pakistan vs australia) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे इस मैच के चार दिन का खेल समाप्त हो गया है। शुक्रवार को लाहौर टेस्ट मैच का आखिरी दिन है और इस मैच का नतीजा तय करेगा कि ये सीरीज कौन जीतता है या फिर ड्रॉ रहती है, क्योंकि इस सीरीज के पहले दो मैच बेनतीजा रहे हैं। ऐसे में ये मुकाबला सीरीज डिसाइडर है।

इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 391 रन बनाए थे, जिसमें उस्मान ख्वाजा की 91 रन, कैमरोन ग्रीन की 79 रन, एलेक्स कैरी की 67 रन और स्टीव स्मिथ की 59 रन की पारी शामिल थी। वहीं, पाकिस्तान के लिए 4-4 विकेट शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को मिले थे।

पाकिस्तान की टीम ने अपनी पहली पारी में अच्छी शुरुआत की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मेजबान टीम को 268 रन पर ढेर कर दिया था। पाकिस्तान के लिए 81 रन मोहम्मद शफीक ने बनाए, जबकि 78 रन अजहर अली और कप्तान बाबर आजम ने 67 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 5 विकेट पैट कमिंस और 4 विकेट मिचेल स्टार्क ने चटकाए थे। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को 123 रन की बढ़त मिली थी। Read Also:- IPL 2022: एमएस धोनी ने IPL से 2 दिन पहले छोड़ी CSK की कप्तानी, ये खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा के शतक के दम पर 3 विकेट खोकर 227 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी थी। इस पारी में ख्वाजा ने 104 और डेविड वार्नर ने 51 रन बनाए थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के खाते में 350 रन थे और पाकिस्तान के सामने 351 रन का लक्ष्य था, जिसमें से पाकिस्तान की टीम ने चौथे दिन के खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए 73 रन बना लिए हैं।

अब बात करते हैं कि क्या इस टेस्ट मैच का नतीजा निकल पाएगा या नहीं, तो इसका जवाब अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत भी सकती है और पाकिस्तान की टीम के पास भी मुकाबला जीतने का पूरा मौका है, क्योंकि मेजबान टीम को अपनी परिस्थितियों में खेलते हुए कम से कम आखिरी दिन के 90 ओवरों में 278 रन और बनाने हैं। करीब 3 रन प्रति ओवर पाकिस्तान की टीम को चाहिए, जो कि मुमकिन लगता है, क्योंकि पाकिस्तान के पास अभी 10 विकेट हैं। इसके अलावा अगर पाकिस्तान की टीम रन नहीं बनाती है और दिन के आखिर तक विकेट बचाए रखती है तो फिर मैच ड्रॉ हो सकता है।