जयपुर: प्रदेश में बुधवार से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण (Corona Vaccination) किया जाएगा। 2010 तक जन्मे 12 से 14 वर्ष के सभी बच्चे निर्धारित स्थलों पर वैक्सीन लगवा सकते हैं। अभिभावक ऑफलाइन या ऑनलाइन (Covid vaccine registratoin ) दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने प्रदेश के 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन (Vaccine) के जरिए ही हम कोरोना जैसी महामारी को मात दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा कार्बिवैक्स वैक्सीन केंद्र सरकार से प्राप्त हो चुकी है और सभी जिलों में भी उपलब्ध करवा दी गई है।

श्री मीणा ने बताया कि 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को प्रथम एवं द्वितीय डोज के मध्य 28 दिन के अन्तराल रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 12 वर्ष से 13 वर्ष के 15 लाख 91 हजार तथा 13 से 14 वर्ष के 14 लाख 96 हजार लाभार्थियों का टीकाकरण करना है। प्रदेश में कुल 12 से 14 वर्ष के कुल 30 लाख 87 हजार लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को भी 16 मार्च से कोविड वैक्सीन (कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन) की प्रिकॉशन डोज प्रदान की जानी है। कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगने के 9 माह के बाद ही प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी।